Breaking News

मोशन इंस्टिट्यूट कोटा सवालो के घेरे में: चंडीगढ़ के उद्यमी ने लगाया 2 करोड़ 70 लाख की ठगी व 200 करोड़ के रेवन्यू लास का आरोप

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 7 दिसंबर 2025: चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्थानीय एंटरप्रेन्योर नरेश गोयल ने कोटा स्थित मोशन इंस्टिट्यूट और उसके मालिक नितिन विजय पर गंभीर आरोप लगाए। गोयल का आरोप है कि फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये का निवेश करवाया गया, लेकिन वादों के अनुसार संस्थान ने सहयोग नहीं किया और न ही तय राजस्व उत्पन्न हो पाया। गोयल के अनुसार, कोटा—जिसे हर वर्ष लाखों विद्यार्थियों के लिए NEET और JEE की तैयारी का “मक्का” कहा जाता है—में कई बार फ्रेंचाइजी को लेकर घोटालों के मामले सामने आते रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 2023 में मोशन इंस्टिट्यूट कोटा ने उन्हें चंडीगढ़ में फ्रेंचाइजी अलॉट की थी। इस दौरान मोशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नितिन विजय ने चंडीगढ़ आकर उनसे मुलाकात की और 2025 से 2027 तक करीब 200 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट होने का अनुमान बताते हुए एग्रीमेंट साइन किया गया। गोयल का आरोप है कि वादे के विपरीत हकीकत बिल्कुल अलग निकली। लगभग 10 करोड़ रुपये का निवेश कराने के बाद भी इंस्टिट्यूट की ओर से लगातार और पैसे की मांग की जाती रही। वहीं एक वर्ष में वे केवल 2 करोड़ 50 लाख रुपये का ही बिज़नेस जेनरेट कर पाए, जिससे उन्हें भारी घाटा हुआ। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने पूरी तरह जायज़ तरीके से सभी छात्रों को अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में स्थानांतरित करवा दिया, ताकि उनकी पढ़ाई और सिलेबस पर असर न पड़े। सबसे गंभीर आरोप यह लगाया कि इतने बड़े वित्तीय नुकसान और शिकायतों के बावजूद, उनकी ओर से चंडीगढ़ चीफ सेक्रेटरी ,डीजीपी और एसएसपी तक भेजी गई दर्जनों शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका दावा है कि कोटा के बड़े कोचिंग संस्थानों के दबाव के चलते मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
फिलहाल मोशन इंस्टिट्यूट और उसके प्रबंधन की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …