होशियारपुर मेरा चुनाव क्षेत्र ही नही मेरी कर्म भूमि, जनता मेरा परिवार: सांपला


होशियारपुर
: होली के अवसर पर देश वासियों को वधाई देते हुये केन्द्रीय राज्यमंत्री व पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय सांपला ने कहाकि आज रंगों के उत्सव पर मैं आशा करता हूँ कि देश का प्रत्येक नागरिक हमेशा खुशी और खुशहाली के रंग में रंगा रहे। श्री सांपला के निवास पर आज होली पर पार्टी कार्यकर्ताओ, पार्षदों और पत्रकारों के साथ मिलन समारोह आयोजित किया  गया था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एकत्र लोगो ने श्री विजय सांपला के साथ और आपस मे खूब होली खेली। महिला नेत्रियों ने सांपला के माथे पर तिलक लगाकर यहां उनकी लम्बी आयु की कामना की वही उनकी राजनीति में कामयाबी के लिए भी प्रार्थना की। श्री विजय सांपला ने सभी का मिलकर उनके निवास पर होली मानने पर धन्यवाद करते हुये कहाकि भाजपा ने हमेशा अपने पार्टी के कार्यकर्ता साथियों को अपना परिवार समझा है।

आज का यह उत्सव  अपने इस परिवार के साथ मनाने से मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहाकि कुछ मौकापरस्त लोग बेबुनियादी अफवाह फैला रहे है कि मैं 2019 में चुनाव कही ओर से लड़ूंगा । लेकिन उन लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं 2019 में ही नही वल्कि हर बार चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ होशियारपुर से ही लडूंगा और अपने इस परिवार को छोड़ कर कहीं भी जाने वाला नही हूँ विरोधी ऐसी उम्मीद लगाना छोड़ कर अपना काम करें। उन्होंने कहाकि होशियारपुर की जनता ने मुझे जो प्यार दिया उसी की बदौलत आज मैं भारत की सब से बड़ी पंचयात (लोकसभा) बैठता हूँ और यहाँ की जनता के प्यार के ही कारण आज मै भारत सरकार में मंत्री बनकर जनता की सेवा कर रहा हूँ। उन्होंने राजनीतिक अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहाकि विजय सांपला ना कभी डरा है ना झुका है।

सांपला ने लोगो की सेवा सच्चे दिल से की है जो निरंतर निर्विघ्न जारी रहेगी।  मेरे क्षेत्र की जनता को किसी भी ऐसी मंगडत बात पर यकीन नहीं करना चाहिए। अब मेरी हर होली होशियारपुर में ही होगी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के राजनीतिक सलाहकार और पूर्व मंत्री श्री तिक्षण सूद, मेयर शिव सूद, जिला प्रधान भाजपा डॉ रमन घई, यूथ डेवेलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमेन संजीव तलवाड़, प्लायनिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमेन जवाहर खुराना, जिला महासचिव गोपी चंद कपूर, वकील डी एस बागी, मंडल प्रधान अश्वनी ओहरी, मनोज शर्मा, देहाती प्रधान नावजिन्दर बेदी, सभी पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, सुनीता दुआ, मलकीत सिंह, कुलवंत सिंह, बलविन्दर बिंदी, अशोक कुमार शोकी, रमेश डडवाल, सुदर्शन धीर, सर्वजीत सिंह, कविता परमार,गुरप्रीत कौर, नरिंदर कौर, नीति तलवाड़, संतोख सिंह औजला,6 रूप लाल थापर, रणजीत चुधारी, विनय कुमार, भारत तिब्बत मंच की सचिव पूजा वशिष्ठ, निपुण शर्मा, युवा नेता साहिल सांपला, युवा मोर्चा जिला प्रधान रोहित सूद हनी,जिला महासचिव विवेक सैनी गोल्डी, राजेश नाकड़ा, उमेश जैन, जगमोहन सोहल जग्गू, सौरव भोपाल, श्री सांपला के निजी सहायक भारत भूषण वर्मा, गौरव अहलूवालिया, गौरव कुमार रामदेव यादव, राजन शर्मा, राहुल बग्गा व सूरज शर्मा भी उपस्तिथ थे।

Check Also

एन.डी.आर.एफ के सहयोग से अमृतसर बल्क वाटर स्पलाई स्कीम के तहत आयोजित की ट्रेनिंग

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर (2 जुलाई): निगम कमीश्नर हरप्रीत सिहं के दिशा-निर्देश अनुसार अमृतसर नगर निगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *