प्रसिद्ध अभिनेत्री जल्द ही चर्चित धारावाहिक ‘जीजाजी छत पर है’ में हीरो की माँ के किरदार में नज़र आएँगी
मुंबई: टेलीविज़न के हिट शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपील’ की बुआजी के नाम से भी मशहूर टैलेंटेड एक्टर और कॉमेडियन उपासना सिंह जिन्होंने एक लम्बे अरसे से फिल्मो में अपनी जगहबनाई हुई है और सब टीवी के चर्चित धारावाहिक ‘जिजाजी छत पर है’ में धमाल करती नज़र आएगी |
उपासना इस शो में मुख्य किरदार पंचम (निखिल खुराना) की बिंदास, बोल्ड और बहादुर पंजाबी माँ के किरदार में दिखेंगी | शो में उनकी एंट्री से सभी दर्शक को एक नया ट्विस्ट देखने मिलेगा क्यूंकि पंचम पहलीबार अपनी माँ के सम्मुख इलाइची (हिबा नवाब) को अपनी पत्नी के रूप में पेश करेंगे उपासना सिंह ने हाल ही में धारावाहिक के लिए शूटिंग की है और उनकी एंट्री 8 अगस्त से प्रसारित एपिसोड में होगी |
हमेशा से ही चुलबुली और पॉजिटिव रहने वाली उपासना सिंह ने इस शो का हिस्सा बनने पर कहा -“इस शो का हिस्सा बनने से मै बहुत ही ज्यादा उत्साहित हु, मेरा किरदार एक डॉमिनेटिंग के साथ-साथअपने बेटे को प्यार करने वाली माँ का है, जिसकी एंट्री शो में पंचम की जिंदगी में कई सारे उतार चढाव लाएगी | मुझे यकीन है कि दर्शको को मेरा यह अवतार जरूर पसंद आएगा और उनका मनोरंजन भी करेगा, उम्मीद है मैं अपने दर्शकों को निराश नहीं करुँगी |
यह शो पंचम की जिंदगी के आसपास घूमता है, जो एक म्यूजिक डायरेक्टर बनना चाहता है | उसकी ज़िन्दगी की मुश्किलें तब शुरू होती है जब उसकी माँ, उपासना सिंह की शो में एंट्री होगी| सच को अपनी माँ सेछुपाने की कोशिश में पंचम अपने दोस्तों से अपनी माँ की बीमारी के झूठे बहाने बनाकर उसके झूठ में उसका साथ देने के लिए प्रोत्साहित करता है, पर इन सब चक्कर में परिस्थितियां कुछ अजीब गरीब हालातो मेंबदल जाती है |
एक्टर-कॉमेडियन उपासना सिंह जिन्होंने अपने किरदार हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण किरदार चुने है और अपने कैरियर में बहुत सी यादगार भूमिकाएँ निभाई है, एक बार फिर अपने नए किरदार से छोटे स्क्रीन परयादगार अभिनय के लिए तैयार है |