बड़े स्क्रीन अनुभव के लिए थियेटर के अंदर किया जा रहा है “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” को एडिट

मुंबई : यश राज फिल्म्स “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” के साथ एक ऐसी फ़िल्म पेश करने के लिए तैयार है जिसे आज तक भारत में कभी नहीं देखा गया है।  फ़िल्म में अद्भुत दृश्य और सिनेमाई अनुभव भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर देगा। इस फ़िल्म के साथ हिंदी सिनेमा की दो महान हस्तियां आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। इस दीवाली फ़िल्म की रिलीज के साथ दर्शकों को एक यादगार अनुभव देने के लिए, यश राज फिल्म्स ने अपने एडिटिंग के नियमों में फेरबदल करते हुए “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” को प्रीव्यू थिएटर में एडिट किया जा रहा है।

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों की माने तो,”आमिर, आदि और निर्देशक विक्टर भारतीय दर्शकों को अब तक का सबसे बड़ा दृश्य अनुभव करवाना चाहते हैं और बड़े पर्दे पर रोंगटे खड़े कर देने वाले अनुभव के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। फिल्म को वाईआरएफ के बड़े प्रीव्यू थियेटर में एडिट कर रहे हैं ताकि वह यह अंदाजा लगा सकें कि फुटेज बड़े पर्दे पर कैसे दिख रहा है। यश राज फिल्म्स द्वारा उठाया गया यह एक लॉजिकल कदम है। वे एक बड़ी स्क्रीन पर फिल्म की एडिटिंग को फाइनल कर देंगे, न कि छोटे मॉनीटर पर जहां फिल्मों को आम तौर पर एडिट किया जाता है और देखा जाता है।”

“ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” इस वर्ष की सबसे ज्यादा प्रत्याशित रिलीज में से एक है और इसके साथ ही इसे बॉलीवुड द्वारा निर्मित अब तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। फ़िल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगी।

निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने कहानी की पुष्टि करते हुए कहा,”यह सच है कि हमने फिल्म एडिटिंग के मैकेनिक्स को बदल दिया है और प्रीव्यू थिएटर में इसकी एडिटिंग पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम एक ऐसी फिल्म एडिट कर रहे है जिसके जरिये हम दर्शकों को शानदार और एक विशाल दृश्य अनुभव दे सके।”

“ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” एक फैंटेसी एक्शन एडवेंचर फ़िल्म है जो इस दीवाली दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Attachments area

Check Also

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने मुंबई में दोबारा से पहले सॉन्ग ‘वक्त के जंगल’ को किया लॉन्च

कल्याण केसरी न्यूज़ ,8 अगस्त : अपने दिलचस्प ट्रेलर के साथ दोबारा की हैरान कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *