‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ गाने पर अनिल कपूर और सोनम कपूर ने जमकर लगाए ठुमके

 मुंबई : फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का नया गाना रिलीज हो चुका हैl इस गाने का नाम ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ हैl इस सॉन्ग को साल 2019 का वेडिंग सॉन्ग बताया जा रहा है। वीडियो में सोनम कपूर और अनिल कपूर जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के टाइटल ट्रैक ने दर्शकों को दर्शकों ने काफी पसंद किया और ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ भी आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी।  “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” में न केवल पुराने ज़माने का रोमांस देखने मिलेगा बल्कि यह प्रेम कहानी वर्तमान समय से भी मेल खाती हुई नज़र आएगी और साथ ही आपको यह अहसास दिलाएगा कि आपको किसी के ‘लव इंट्रेस्ट’ के बारे में निर्णय लेने का हक नहीं है।

फ़िल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे दमदार कलाकारों की टोली नज़र आएगी। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा”  विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित है। शैली चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 1 फ़रवरी 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Check Also

पंचायत विभाग ने कड़ियाल गांव की 25 एकड़ ज़मीन से हटवाए अवैध कब्जे, शांति पूर्वक तरीके से ज़मीन कब्जाधारियों से लेकर पंचायत को सौंपी गई

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 28 जुलाई 2025: सरकारी ज़मीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *