फिल्म सुपर ३० के लिए ऋतिक रोशन ने खास परफ्यूम का इस्तेमाल किया

मुंबई : बॉलीवुड के मैचो मैन ऋतिक रोशन निजी जिंदगी में परफ़्यूम के बेहद शौकीन इंसान है। एक बात जो बेहद कम लोग जानते है कि ऋतिक अपने हर किरदार के लिए अलग परफ़्यूम का चयन करते है। ऋतिक ने अब तक जितने भी फिल्मे की है उनके हर एक किरदार के लिए उन्होंने एक अलग परफ्यूम  का इस्तेमाल किया है। ऋतिक हर फिल्म में अपने किरदार के हिसाब से परफ़्यूम का इस्तेमाल करते है और ये ही वजह है कि अभिनेता के पास परफ़्यूम का बहुत बड़ा कलेक्शन है। अभिनेता हाल फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म “सुपर 30” के लिए सुर्खियों में छाए हुए है। फ़िल्म में ऋतिक अनदेखे अवतार में नज़र आएंगे और अपने इस अनोखे किरदार के लिए उत्साहित अभिनेता ने बीरेडो नामक परफ़्यूम का इस्तेमाल किया है। 

ऋतिक अपनी आगामी फिल्म “सुपर 30” में एक ओर दमदार भूमिका निभाने के लिए तैयार है। फ़िल्म से रिलीज हुए उनके लुक ने दर्शकों को प्रत्याशित कर दिया है। सुपर 30 में ऋतिक रोशन पटना में स्थित शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे जो 30 हुनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करते है।सहायक कलाकारों में मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू की सह-भूमिका के साथ सुपर 30 में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

Check Also

पंचायत विभाग ने कड़ियाल गांव की 25 एकड़ ज़मीन से हटवाए अवैध कब्जे, शांति पूर्वक तरीके से ज़मीन कब्जाधारियों से लेकर पंचायत को सौंपी गई

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 28 जुलाई 2025: सरकारी ज़मीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *