अक्षय कुमार ने “प्रकृति वन्दन” के तहत पौधों व प्रकृति को बचाने के लिया प्रण

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: 30 अगस्त (   ), राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के “प्रकृति वन्दन” कार्यक्रम के आह्वान पर जहाँ सारे प्रदेश में  कार्यकर्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम के तहत अपने-अपने घरों में प्रकृति को बचाने के लिए पौधों को रक्षा-सूत्र बाँध कर प्रण लिया गया, वहीँ  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अक्षय कुमार द्वारा कार्यालय में पौधों की पूजा-अर्चना कर प्रकृति को बचाने व नए पौधे लगाने हेतु पौधों को रक्षा-सूत्र बाँध कर प्रण लिया गया Iअक्षय कुमार ने इस अवसर पर कहाकि अगर पेड़-पौधे होंगे तभी यह मानव जीवन पृथ्वी पर सम्भव है अन्यथा सम्पूर्ण मानव जाति नष्ट हो जाएगी I उन्होंने कहाकि पेड़-पौधे जगत से सिर्फ हवा, पानी और धूप लेते हैं जबकि बदले में हमारे जिन्दा रहने के लिए ऑक्सीजन व बहुत कुछ देते हैं । उन्होंने कहाकि आज प्रगति के युग में मनुष्य अपनी उन्नति के चक्कर में बिना सोचे-समझे पेड़ों को काट कर बेतहाशा निर्माण किये जा रहा है I जिसका परिणाम है कि विश्व में रेगिस्तान व् प्रदूषण बहुत बढ़ गया है I उन्होंने कहाकि इस सब को रोकने में पेड़-पौधे बहुत सहायक होते हैं, लेकिन हम सब इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते I उन्होंने कहाकि यह हम सभी जानते हैं कि एक दिन मनाने मात्र से प्रकृति का संरक्षण संभव नहीं है । हम सभी को अपनी प्रतिदिन की जीवन शैली ऐसी बनानी होगी कि प्रकृति का प्यार हम पर भरपूर बरस सके ।

            अक्षय कुमार ने कहाकि प्रकृति के प्रति दायित्व सिर्फ वृक्षारोपण से ही नहीं बल्कि हर उस अंग के प्रति अपना लगाव रखने से पूरा होगा जिनसे मिलकर हमारा समूचा पर्यावरण बना है। इनमें पेड़, पौधे, नदियां, मिट्टी, पशु, पक्षी, वन्य जीवन, औषधियां, वनस्पति, प्राकृतिक संपदा, खनिज, सूर्य, चंद्रमा, तारे, हवा, पानी सब शामिल हैं और हमें इन सबके प्रति संवेदनशील बनना होगा । उन्होंने सभी को अपने-इर्द-गिर्द हर सम्भव जगहों पर पेड़-पौधे लगा कर उनका पालन-पोषण व् सरंक्षण करने का आह्वान किया I

Check Also

सस्ता रखा जाए नांदेड़ साहिब फ्लाइट का किरायाः सांसद औजला

अगर फ्लाइट शुरू होगी तो होंगे बेहद आभारी कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 10 नवंबर 2024: …