पंजाब में दुकानदारों को बड़ी राहत , शनिवार को कर्फ्यू खत्म

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर,7 सितंबर : पंजाब एक बार फिर सरकार ने नाईट और वीकेंड कर्फ्यू में बड़ी राहत दे दी है । शनिवार को करफ़ू ख़त्म कर दिया गया है । सरकार ने नाईट कर्फ्यू मे भी ढील दी है । नाईट कर्फ्यू अब रात 9.30 बजे बजे शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक रहेगा । पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य के दुकानदारों में बड़ी राहत महसूस की जा रही है । जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा विधायकों के साथ मीटिंग के बाद ये बड़ा ऐलान किया है । अब सभी दुकाने सोमवार से शनिवार तक रोजाना रात 9 बजे तक खुल सकेंगी । सरकार ने शनिवार के लॉकडाउन को खत्म कर दिया है । इसके अलावा होटल / रेस्टोरेंटों को सातों दिन रात 9 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है । हालांकि रविवार को दुकानें खोलने की इजाजत नहीं है ।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …