किसानों को भ्रमित करके अपनी नाकामियों को छुपाने में लगी है कांग्रेस सरकार – अश्वनी शर्मा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,18 सितम्बर : ( राहुल सोनी ) केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में पास किए गए कृषि संबंधी तीन आर्डिनेंसों को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार व आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों व आम जनता को गुमराह कर प्रदेश का सदभावना वाला माहौल बिगाड़ने पर तुली हुई है I यह कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का I शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों को नए विधेयकों संबंधी जागरूक करने के लिए गाँव-गाँव जाएगी व किसानों को उनके सवालों का जवाब भी देगी I

अश्वनी शर्मा ने किसानों के हक में फैसला लेकर उनके हाथ मजबूत करते हुए कृषि संबंधी पास किये गए तीनों कानूनों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन विधेयकों मे किसानों को और अधिकार दिए गए हैं । इसका सीधे तौर पर किसानों को लाभ मिलेगा I इससे किसानों की आय दोगुनी होगी I उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए अध्यादेशों पर किसानों को जो भी संशय है, प्रदेश भाजपा केंद्र सरकार से किसानों की बात करवाकर उनकी समस्याओं का हल करवाएगी I

अश्वनी शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार शराब माफिया, रेत माफिया, अनाज माफिया, भू-माफिया के दबाव में काम कर रही है । विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर कैप्टन इसका कि जवाब नहीं दे रहे I उन्होंने कहा कि छात्रवृति घोटाले व मनरेगा घोटाले को लेकर कैप्टन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया I उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस सरकार जनता को सुविधाएँ देने व उनके साथ विधानसभा चुनाव से पहले किये गए वादों को पूरा करने में फेल साबित हुई है Iअश्वनी शर्मा ने कहा कि अगर किसानों के पास कोई सुझाव हैं तो वह उनका भी स्वागत करते हैं I उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार बार-बार कह रही है कि एमएसपी थी, एमएसपी है तथा एमएसपी रहेगी, लेकिन कांग्रेस तथा अन्य नेता बार-बार किसानों को इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं । शर्मा ने कहाकि मंडियां भी यथावत रहेंगी तथा मंडी में आने वाला किसान की फसल का एक-एक दाना, उसे खरीदने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहाकि इन कानूनों के माध्यम से किसान को अपनी फसल अपनी मर्जी से, अपने मनचाहे दाम पर, प्रदेश व देश में कहीं भी किसी को भी अपने निर्धारित मूल्य पर मंडी में या मंडी के बाहर बेचने का अधिकार दिया गया है । अगर किसान चाहे तो अपने खेत में ही अपनी फसल बेच सकता है I

अश्वनी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी अपने वोट बैंक के चलते किसानों को गुमराह कर रही है, किसानों को इन सियासी पार्टियों के गुमराहपूर्ण बयानों से सावधान रहना चाहिए I

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …