बादलों ने काले कानूनों की महीनों से जोरदार वकालत करके किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है-भगवंत मान

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 29 सितम्बर : (अजय पाहवा) आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा कि पहले बादलों ने कृषि विरोधी काले कानूनों की महीनों से जोरदार वकालत करके किसानी की पीठ में छुरा घोंपा और अब मोदी सरकार के इशारे पर किसानों के संघर्ष को तारपीडो करने की घटिया कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस दौरान प्रैस कान्फ्रेंस को पंजाब मामलों के इंचार्ज और विधायक जरनैल सिंह और विपक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने भी संबोधन किया। पत्रकारों को संबोधन करते भगवंत मान ने कहा कि एक तरफ सुखबीर सिंह बादल खुद अपनी रैलियां रख रहे हैं और किसानों के संघर्ष को ‘तारपीडो’ करके किसानों के हितों में भाषण दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजा अमरिन्दर सिंह यह कह रहा है कि वह इस कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और इन किसान विरोधी घातक बिलों को हर संभव वापस करवा कर रहेंगे। जबकि वास्तविकता यह है कि कैप्टन-बादल दोनों नाटक कर रहे हैं, इन दोनों ने मिल कर कृषि विरोधी काले कानूनों को पास करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है और अब पंजाब के अंनदाता कहे जाने वाले किसानों समेत हर वर्ग को गुमराह कर रहे हैं।  भगवंत मान ने सुखबीर बादल पर दोगली नीति अपनाने का दोष लगाते कहा कि सुखबीर बादल अब कृषि  विरोधी बिलों के खिलाफ बोल रहा है, परंतु यह वह ही सुखबीर बादल है जिस ने प्रैस कान्फ्रेंसें करके कृषि विरोधी बिलों का पंजाब में समर्थन किया था। मान ने कहा कि बादल परिवार ‘पक्के मोदी भक्तों’ की तरह तानाशाह प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी के इशारों पर नाच रहे हैं।  भगवंत मान ने कहा कि राजा अमरिन्दर सिंह अब किसानों के हितों की बात करते हुए कृषि विरोधी कानून के खिलाफ कानूनी लड़ाई लडऩा चाहते हैं और यह भी कह रहे हैं कि वह एक आल पार्टी मीटिंग बुलाएंगे परंतु यह आल पार्टी मीटिंग भी नहीं बुलाई गई। जबकि हाई-पावर समिति में अमरिन्दर सिंह और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से इन काले कानूनों को चुप-चाप सहमति देना और वित्तीय संशोधनों के नाम पर गठित मोंटेक सिंह आहलूवालीया समिति के द्वारा मोदी सरकार के इन काले कानूनों को हू-ब-हू लागू करने की प्रक्रिया शुरू करना इस तथ्य की पुष्टि करती हैं कि अमरिन्दर सिंह मोदी सरकार के करिन्दे के तौर पर काम कर रहे हैं।  भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही खेती अध्यादेशों के खिलाफ है और हमेशा ही किसानों के समर्थन में किसानों के कंधो के साथ कंधा जोड़ कर खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। इस लिए आम आदमी पार्टी पूरे पंजाब में ग्राम सभा बुलाओ, गांव बचाओ -पंजाब बचाओ मुहिम की शुरुआत कर रही है, क्योंकि ग्राम सभा के पास बहुत बड़ी पावर है इन काले कानूनों को वापस करवाने के लिए। बॉक्स के लिए आज से ‘आप’ की पूरे पंजाब में ग्राम सभा बुलाओ, गांव बचाओ-पंजाब बचाओ मुहिम की हुई शुरूआतलुधियाना – भगवंत मान ने ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं को लोकतंत्र की जड़ें करार देते हुए कहा कि लोकतंत्रीय व्यवस्था का गला दबा कर देश खास कर किसानों पर थोपे जा रहे काले कानूनों को लागू होने से रोकने के लिए गांवों की ग्राम सभाएं कारगर हथियार साबित हो सकतीं हैं।  ग्राम सभा के बारे में जानकारी देते भगवंत मान ने बताया कि ग्राम पंचायत वाले हर गांव में ग्राम सभा अस्तित्व रखती है और 18 साल का या इससे ऊपर का हर नागरिक ग्राम सभा का वोटर होता है। गांव का सरपंच/पंचायत कम से कम सात दिन के नोटिस पर विशेष एजंडे के अंतर्गत ग्राम सभा का इजलास बुला सकती है, इस लिए सरपंच को सबंधित बीडीपीओ को पूछने की नहीं सिर्फ सूचित करने की जरूरत होती है। यदि किसी कारण या दबाव के कारण सरपंच ग्राम सभा का इजलास बुलाने से आनाकानी करता है तो गांव के 20 प्रतिशत वोटर हस्ताक्षर करके बीडीपीओ के द्वारा ग्राम सभा इजलास बुला सकते हैं। इजलास के एजंडे में खेती सम्बन्धित केंद्रीय कानूनों पर बहस-विचार कार्यवाही रजिस्टर पर दर्ज होना जरूरी है और बहुमत के साथ के पास हुआ एजेंडा पंचायत के कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज होना लाजिमी है, क्योंकि पंचायत के पत्र पैड पर ऐसी कार्यवाही कानूनी तौर पर कोई मायने नहीं रखती।  भगवंत मान ने पंजाब के समूह सरपंचों से अपील करते कहा कि राजनीति से पर उठ कर अपने-अपने गांवों में ग्राम सभा बुलाओ और इस कानून का डट कर विरोध करो। आम आदमी पार्टी आज (बुद्धवार) से ही सभी गांवों के सरपंचों से अपील करके इस कानून के विरोध करने के लिए ग्राम सभा बुलाएगी। इस मुहिम के अंतर्गत ही मैं (भगवंत मान) खुद आज (बुद्धवार) को घरांचों गांव में जा कर ग्राम सभा बुलाएंगे और इस कानून का डट कर विरोध करूंगा।      जरनैल सिंह ने कहा कि ‘आप’ द्वारा पूरे पंजाब में शुरू की जा रही मुहिम ग्राम सभा लाओ, गांव बचाओ -पंजाब बचाओ मुहिम के अंतर्गत यदि किसी ने भी ग्राम सभा से सम्बन्धित कोई जानकारी लेना चाहता है तो उसके लिए आम आदमी पार्टी पंजाब जल्दी ही एक हैल्प लाइन नंबर जारी करेगी, इस नंबर पर हर कोई ग्राम सभा को लेकर जानकारी हासिल कर सकेगा।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …