श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में गुरु द्वारा गुरु का महल की ओर जाने वाले रास्तों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

कल्याण केसरी न्यूज़,1 अक्टूबर : पार्षद विकास सोनी ने आज हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जिनका 400 सालाना प्रकाश पर्व पंजाब सरकार द्वारा मनाया जा रहा है उसी के स्बंध में गुरुद्वारा के आस पास के इलाके में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण शहर के अधिकारियों के साथ पहुंच के किया।विकास सोनी गुरुद्वारे में पहुंच कर माथा टेका और उन्होंने मंत्री ओम प्रकाश सोनी की ओर से गुरुद्वारे को जाते रास्ते पर गेट बनाने के लिए 10लाख रुपए और गुरुद्वारे के और विकास कार्यों के लिए 50 लाख रुपए ऐलाने गए हैं उस सबांध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से मीटिंग की ओर मोके पर उस जगह का जायजा लिया।गुरु द्वारा प्रबन्धक कमेटी ने पार्षद सोनी ओर उनके साथ सभी अधिकारियों को सम्मानित किया।विकास सोनी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 सालाना प्रकाश पर्व बड़ी शरदा ओर धूम धाम से मना रही है और उसको देखते हुए गुरुद्वारे को जा रहे सभी रास्तों की मरम्मत, साफ सफाई,का काम करवाया जा रहा है,पार्षद सोनी ने बताया कि करीब 72लाख रुपए की लागत से दर्षणी डयोरी चोंक चोरस्ती अटारी,गुरु बाजार,खु बॉम्बे वाला,चौंक पसिया,गुरुद्वारा गुरु का महल बाजार से टोभा भाई शालो,अमर हलवाई वाली गली,स्पीड ब्रेकर ओर गुरुद्वारे कि ओर जाते सभी रास्तों पे बैठने के लिए बेंच आदि लगवाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर से पहले सभी विकास कार्यों को पूरा कर दिया जाएगा,विकास सोनी ने बताया कि इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए तीन ठेकेदारों को काम दिया गया है,इस मौके पर सोनी ने कहा कि संगतो के स्वागत में कोई कमी नहीं आनी दी जाएगी और सभी विकास कार्यों को समय से पहले मुकमल रूप से करवा दिया जाएगा।इस मौके पर चेयरमैन महेश खना, पार्षद पति सुनील कुमार कोंटी,पार्षद राजबीर कोर,युवा नेता शोभित बब्बर,विशाल गिल,माखन सिंह,संजय कुमार,सन्नी कुमार,शीशा महंत व आदि लोग भी मौजूद रहे।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …