
कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना,1अक्टूबर: (अजय पाहवा) उतर प्रदेश में पहले हाथरस में देश की बेटी मनीषा और अब बलरामपुर में 22 वर्षीय युवती की दरिंदों द्वारा बलात्कार व् बेरहमी से हत्या करने की घटना से पूरे देश मे रोष की लहर उठ गई है।उत्तर प्रदेश में बलात्कार व् हत्याकांड के जघन्य अपराध की घटनाओं के रोष में शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता पार्टी के दिशा निर्देशों पर पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा के नेतृत्व में शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा मुख्यालय के बाहर उत्तर प्रदेश सरकार व् उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिकों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार व् यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त करने के बड़े बड़े दावे करने वाली यूपी में शासित योगी सरकार कानून व्यवस्था कायम करने में बिल्कुल फेल साबित हुई है जिसका प्रमाण आए दिन उत्तर प्रदेश में घट रही बलात्कार,हत्याकांड व् लूट की वारदातें दे रही है।योगी सरकार पर बरसते हुए शिवसेना नेता चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि जिस राज्य में देश की बेटियां सुरक्षित नहीं वहां आम नागरिक क्या सुरक्षित होगा।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान मांग करती है कि देश की बेटियों के साथ बलात्कार व् हत्याकांड करने जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदों एवं आरोपियों को सरेआम आम लोगों के बीच फांसी पर लटका कर मिसाल कायम होनी चाहिए तांकि भविष्य में कोई भी शैतानी दरिंदा ऐसी हैवानियत को अंजाम देने से पहले लाख लाख बार सोचने पर मजबुर हो।चन्द्रकांत चड्ढा ने कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान देश के राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद जी से अपील एवं मांग करती है कि कानून व्यवस्था को कायम न करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए तांकि देश की बेटियों एवं आम लोगों की सुरक्षा सुनिक्षित की जाए।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार विंग के जिला प्रधान गौतम सूद,उपाध्यक्ष कुणाल सूद,वरिष्ठ सदस्य दीपक अरोड़ा,सचिव अजय गुगलानी,पूर्व शहरी प्रमुख गगन गग्गी,पूर्व चेयरमैन अखिल कक्कड़,पूर्व उपाध्यक्ष योगेश बांसल,लक्ष्मण यादव,रवि कुमार मौजूद थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र