कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,1 अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा तरुण चुघ को राष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने के बाद चुघ आज अपने गृह जिला अमृतसर पहुंचे, जहाँ भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तरुण चुघ का बड़ी गर्म जोशी से स्वागत किया I हजारों कार्यकर्ताओं के एक विशाल समूह के साथ लाहौरी गेट से चल कर शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए तरुण चुघ पहले श्री दुर्गियाना मंदिर, फिर श्री हरिमंदिर साहिब, श्री गुरु रवि दास मंदिर, हाल गेट तथा केन्द्रीय वाल्मीकि मंदिर, हाथी गेट में नतमस्तक हुए, जहाँ उन्होंने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया Iतरुण चुघ ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में जहाँ भाजपा शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया वहीँ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत के लिए भी धन्यवाद किया I अपने संबोधन में तरुण चुघ ने कहाकि मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में पारित किए गए तीनों अध्यादेश किसानों को और सशक्त बनाए वाले तथा किसानों की आय दोगुना करने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसानों तथा जनता को गुमराह कर भड़का रहे हैं और उन्हें धरने-प्रदर्शनों के लिए उकसा कर पंजाब का सौहार्दपूर्ण व भाईचारे वाला माहौल बिगाड़ने पर तुले हुए हैं I उन्होंने कहाकि यह राजनीतिक दल अपने फ़ायदे के लिए पंजाब को फिर से काले दौर में धकलने की कोशिश में लगे हैं I
तरुण चुघ ने कहाकि सरकार हर फसल सीजन से पहले CACP यानी कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइसेज की सिफारिश पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करती है। यदि किसी फसल की बंपर पैदावार हुई है तो उसकी बाजार में कीमतें बिचौलियों द्वारा कम कर दी जाती हैं, तब MSP किसानों के लिए फिक्स एश्योर्ड प्राइज का काम करती है । उन्होंने कहाकि MSP वह गारंटेड मूल्य है जो किसानों को उनकी फसल पर मिलता है । भले ही बाजार में उस फसल की कीमतें कम हों । उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कई बार साफ कर चुके हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) खत्म नहीं होगा । उन्होंने कहाकि जिन लोगों को कंट्रोल अपने हाथ से निकलता नजर आ रहा है, वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं ।तरुण चुघ ने कहाकि मोदी सरकार द्वारा पास किए गए ‘कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020’ में किसानों को उनकी उपज के विक्रय की स्वतन्त्रता व किसान एवं व्यापारी को कृषि उपज मंडी अथवा मंडी से बाहर अन्य माध्यम से बेचने का प्रावधान किया गया है I केंद्र सरकार बार-बार कह रही है कि एमएसपी थी, एमएसपी है तथा एमएसपी रहेगी और इसका सबूत मोदी सरकार ने किसानों की फसलों का एमएसपी समय से पहले बढ़ा कर दे दिया है I मोदी सरकार कह रही है कि मंडियां भी यथावत रहेंगी तथा मंडी में आने वाला किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और मंडियों में सरकारी खरीद भी शुरू चुकी है I लेकिन कांग्रेस तथा अन्य नेता बार-बार किसानों को इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं ।तरुण चुघ ने कहाकि ने कहाकि मोदी सरकार द्वारा पास किए गए “कृषक (सशक्तिकरण व् सरंक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020” में कृषकों को व्यापारियों, कंम्पनियों प्रसंस्करण इकाईयों, निर्यातकों से सीधे जोड़ना, कृषि करार करके किसान की उपज का मूल्य निर्धारण तथा दाम बढ़ने पर किसान को अतिरिक्त लाभ मिलने की व्यवस्था, बाजार की अनिश्चितता से कृषकों को बचाना, किसान को उन्नत किस्म के बीज तथा कृषि उत्पाद पहुँचाना, किसान को उसकी उपज के दाम का तीन दिन के भीतर भुगतान करना व किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना, किसी विवाद की स्थिति में उसका निपटारा 30 दिन सुनिश्चित किया जाना, किसान को उसके अनुबंध में पूर्ण स्वतन्त्रता प्रदान व किसान को अपने खेतों में ही फसल बेचने का अधिकार प्रदान करना जैसे प्रावधान रखे गए हैं I उन्होंने किसानों तथा किसान संगठनों को आह्वान किया कि अगर उन्हें किसी भी तरह का संशय है तो वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकरियों से संपर्क करें, जहाँ उनके हर प्रश्न का उत्तर मिलेगा और अगर किसान संगठन केंद्र सरकार से बात करना चाहेंगे तो उनकी केंद्र सरकार से भी बात करवाई जाएगी I उन्होंने किसानों व जनता को विपक्ष के गलत बहकावे से बचने का भी आह्वान किया I