सेना भर्ती कार्यालय से चयनित अभ्यर्थि ट्रेनिंग के लिए जबलपुर और हैदराबाद रवाना

कल्याण केसरी न्यूज़,3 अक्टूबर : सेना भर्ती कार्यालय में पिछले साल भर्ती हुए अभ्यर्थियों को जबलपुर और हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया | अमृतसर में पिछले साल अक्टूबर में हुई भर्ती रैली के दौरान जिन चयनित अभ्यर्थियों को कोविद 19 के असर के कारन भेजा नहीं जा सका था उन्हें जबलपुर और हैदराबाद ट्रेनिंग के लिए शनिवार को रवाना किया गया | भर्ती निदेशक ने भर्ती कार्यालय से चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी साथ ही उन्हें देश की रक्षा करने की शपथ दिलाई | निदेशक ने सभी अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान कोरोना से बचने की जरुरी हिदायते भी दी | चयनित अभ्यर्थियों को उनके रिश्तेदारों और साथियो को सेना में भर्ती के लिए उत्साहित करने तथा बिचोलियो से सावधान रहने की सलाह भी दी | 03 अक्टूबर 2020 को 27 अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए ग्रेनेडियर सेन्टर जबलपुर के लिए रवाना किया गया | चयनित अभ्यर्थियों में सेना की ट्रेनिंग के लिए काफी जोश देखा गया | इसके अलावा परिवारजनो में भी काफी रोमांच एवं ख़ुशी का माहौल था क्योकि उनका पुत्र अब सेना में देश की सेवा के लिए भर्ती हो चुका है |

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …