लिगा परिवार सोसाइटी ने 31 परिवारों को राशन वितरण किया

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना,4 अक्टूबर : (अजय पाहवा) राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा  मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन बाबा मल जी लिगा धाम, हैबोवाल में सामूहिक महामंत्र नवकार के गुणगान से शुरू किया गया समारोह को संबोधन करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष विपिन जैन मंत्री राकेश जैन ने बताया आज *31* *परिवारों* को जीवन यापन के लिए खाद्य सामग्री भेंट की गई और कहा जरूरतमंदों की सहायता करना कोई एहसान नहीं यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है एक तरफ कोविड-19 महामारी घोषित हुई है दूसरी तरफ उन पुण्या शाली आत्माओं को अपने पुण्य का उपार्जन करने के लिए जरूरतमंदों की सेवा करने का एक अचूक मौका दिया है आज बहुत के परिवारों की  नौकरियां चली गई  घर  चलाने  मुश्किल हो चुके हैं घर में राशन नहीं  बच्चों की पढ़ाई के पैसे नहीं  इलाज के लिए  पैसे नहीं  और ना जाने कितनी  दिक्कतों का सामना  करना पड़ रहा है  आज  सकल बुद्धिजीवी  दानवीर परिवारों  से अपील  इस मानव सेवा के मिशन में शामिल होकर पुण्य उपार्जन का  बैंक बैलेंस  इकट्ठा करें   निस्वार्थ भावना से किए गए पुण्य कर्म से अच्छे पुण्य का उदय होता है  इसका निर्वाह सभी को करना है  इसके इलावा सोसाइटी बहुत से मानव सेवा के कार्य जैसे रोजाना चैरिटेबल डिस्पेंसरी का खुलना, मासिक राशन वितरण करना, होनहार जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करना, समय-समय पर फ्री मेडिकल कैंपों का आयोजन करना आदि अन्य के समाज सेवा के कार्य सोसायटी द्वारा सभी सदस्यों एवं दान वीर हिमांशु क्वात्रा,  अनूप सारू जैन जम्मू, सोनम जैन दिल्ली, अनुज जैन , भावना मैनी,  हनीश कपूर ,नंदलाल कपूर सुदर्शन लाल जैन  स्वतंत्र लाल जैन  राकेश जैन नीटा, संजीव जैन, जय चड्डा, मलिक जी, राजेंद्र राणा ,अनमोल के  निरंतर सहयोग से किए जा रहे हैं इस मौके पर लीगा परिवार सोसायटी के प्रधान विपन जैन  मंत्री  राकेश जैन, कोषाध्यक्ष, सुदर्शन लाल जैन रेनू जैन अनुज जैन, राकेश जैन, मुकेश जैन,  , जतिन जैन ,प्रमोद पंथ, भास्कर भट्ट उपस्थित थे

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …