सहकारिता मंत्री ने कोविड कारण दम तोड़ने वाले मिलकफैड के कर्मचारी के परिवार को 25 लाख का चैक सौंपा

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 5 अक्तूबर-पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सोमवार को मिलकफैड्ड के कर्मचारी हरजिन्दर सिंह के परिवार को 25 लाख रुपए का चैक सौंपा, जिसने ड्यूटी दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने कारण 13 सितम्बर को दम तोड़ दिया था।हरजिन्दर सिंह जालंधर वेरका मिलट प्लांट में मिल्क प्रिक्योरमैंट असिस्टेंट (एमपीए) के तौर पर सेवाएं निभा रहा था।सहकारिता मंत्री की तरफ से हरजिन्दर सिंह की पत्नी को चैक सौंपा गया।मंत्री ने कहा कि हरजिन्दर सिंह ने महामारी दौरान अपनी ड्यूटी निडरता, लगन और मेहनत के साथ निभाई। लोगों की सेवा करते उनकी मौत हो गई। विभाग को उन पर मान है।उन्होंने कहा कि मिलकफैड ने कोविड-19 महामारी कारण लगाए गए कर्फ़्यू और लाॅकडाउन दौरान लोगों को दूध की निरंतर स्पलाई को यकीनी बनाया। उन्होंने कहा कि महामारी दौरान मिलकफैड्ड के कर्मचारी सबसे आगे रहे और लोगों की सेवा करने के लिए 24 घंटे अथक मेहनत की। उन्होंने बताया कि मिलकफैड की तरफ से कर्फ़्यू समय दूध की स्पलाई का उत्पादन भी बढ़ा दिया गया था। इस मौके मिलकफैड के मैनेजिंग डायरैक्टर कमलदीप सिंह संघ ने भी हरजिन्दर सिंह की बहादुरी और ड्यूटी प्रति लगन को याद किया। इस मौके जालंधर वेरका मिल्क पलांट में असित शर्मा भी मौजूद थे।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …