किसान तालमेल कमेटी तथा आढ़ती तालमेल कमेटी किसानों व आढ़तियों से बात कर 10 दिन में प्रदेश अध्यक्ष को देगी रिपोर्ट : सोम प्रकाश

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 05अक्टूबर : (अजय पाहवा   ) प्रदेश भाजपा द्वारा किसान संगठनों से बातचीत कर उनका पक्ष जानने तथा केंद्र सरकार का किसानों के प्रति पक्ष रखने के लिए किसान तालमेल कमेटी तथा आढ़ती तालमेल कमेटी का गठन किया गया है I जो पंजाब भर के किसान संगठनों व आढ़ती संगठनों से मिलकर उनके विचार व सुझाव सुनेगी तथा 10 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के समक्ष देगी I इन शब्दों का प्रगटावा केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पिन्दर सिंगल द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए किया I इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए I उनके साथ प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. राजिंदर भंडारी, सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल, प्रवीन बंसल, अनिल सरीन, प्रताप सिंह सिद्धू, नरिंदर मल्ली, कमल चेतली, कान्तेंदु शर्मा, राम गुप्ता, सुनील मोदगिल, सतीश कुमार भी उपस्थित थे I सोम प्रकाश ने केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों, किसान संगठनों व इनका विरोध कर रहे सभी राजनीतिक दलों के लोगों से कहाकि यह अध्यादेश किसानों को उनकी आय दोगुनी करने तथा उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रख कर संशोधित किए गए हैं I अगर किसी को फिर भी इनमें कोई ऐतराज है तो वह प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों से संपर्क कर अपने सवालों का जवाब हासिल कर सकता है और अगर कोई संगठन केंद्र सरकार से बात करना चाहता है तो प्रदेश भाजपा उसकी बातचीत भी करवा सकती है I सोम प्रकाश ने कहाकि कांग्रेस, आप व शिरोमणि अकाली दल किसानों के नाम पर सियासी ड्रामा कर रहे हैं I शिरोमणि अकाली दल पिछले तीन महीनों से इन अध्यादेशों पर मोदी सरकार के साथ था, लेकिन अब वो भी इस सियासी ड्रामे में शामिल हो गया है I सोम प्रकाश ने कहाकि कांग्रेस के 2019 के चुनाव मैनिफेस्टो में भी इन्हीं किसान अध्यादेशों का विवरण दिया गया है, लेकिन कांग्रेस इन अध्यादेशों को लेकर किसानों से सरासर झूठ बोल रही है I उन्होंने कहाकि कांग्रेस, आप व अकाली दल कह रहे हैं कि केंद्र सरकार एमएसपी को हटाने जा रही है, जबकि मोदी सरकार बार-बार कह रही है कि एमएसपी थी, एमएसपी है तथा एमएसपी रहेगी और इसका सबूत मोदी सरकार ने किसानों की रबी की फसलों का एमएसपी समय से पहले बढ़ा कर दे दिया है I मोदी सरकार कह रही है कि मंडियां भी यथावत रहेंगी तथा मंडी में आने वाला किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और मंडियों में सरकारी खरीद भी शुरू हो चुकी है I लेकिन कांग्रेस, आप व अकाली दल बार-बार किसानों को इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं ।  अश्वनी शर्मा ने कहाकि कांग्रेस, आप व शिरोमणि अकाली दल किसानों के नाम पर कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं, जबकि किसान संगठन तीनों राजनीतिक दलों का बहिष्कार कर तीनों दलों को उनके आन्दोलन से दूर रहने की चेतवानी दे चुके हैं I कांग्रेस द्वारा किसान का ट्रैक्टर जलाना बहुत ही निंदनीय है I किसान कभी भी अपना ट्रैक्टर नहीं जलाएगा क्यूंकि  वो अपने औजारों की पूजा करते हैं I शर्मा ने कांग्रेसी गुंडों द्वारा भाजपा कार्यालय में जबरन घुस कर गुंडागर्दी करने को लेकर चेतवानी देते हुए कहाकि भाजपा कार्यकर्ता किसी भी स्थिति का सामना करने और उसका जवाब देने में सक्षम है Iअश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी ने स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधर पर किसान की आय दोगुनी करने का पहली बार किसी सरकार ने कदम उठाया है I सरकार हर फसल सीजन से पहले CACP यानी कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइसेज की सिफारिश पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करती है । यदि किसी फसल की बंपर पैदावार हुई है तो उसकी बाजार में कीमतें बिचौलियों द्वारा कम कर दी जाती हैं, तब MSP किसानों के लिए फिक्स एश्योर्ड प्राइज का काम करती है । उन्होंने कहाकि MSP वह गारंटेड मूल्य है जो किसानों को उनकी फसल पर मिलता है । भले ही बाजार में उस फसल की कीमतें कम हों । उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कई बार साफ कर चुके हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) खत्म नहीं होगा । उन्होंने कहाकि जिन लोगों को कंट्रोल अपने हाथ से निकलता नजर आ रहा है, वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं ।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …