प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना भारत सरकार के मेम्बर मनोज चोहाँन ने की प्रिन्सिपल सेकटरी से मीटिंग

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना,6 अक्टूबर : ( अजय पाहवा) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना समाजिक नयाय व अधिकारता मंत्रालय भारत सरकार के मेम्बर मनोज चोहाँन ने पंजाब सरकार के प्रिन्सिपल सेकटरी जसपाल सिंह के साथ चण्डीगढ़ में की एक अहम मीटिंग.मनोज चोहाँन ने पंजाब में चल रही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की सभी योजनायो के बारे में प्रिन्सिपल सेकटरी जसपाल सिंह के साथ विचार विमर्श किया गया.प्रधानमंत्री की सभी योजनायो के लिए प्रिन्सिपल सेकटरी जसपाल सिंह को गाइड लाइन दी गई की पंजाब में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की सभी स्कीमो को जल्द लागू करे ताकि पंजाब की पब्लिक इसका फ़ायदा उठा सके.पंजाब सरकार के प्रिन्सिपल सेकटरी जसपाल सिंह ने अश्वाशन दिलाया की पंजाब के सभी अधिकारीयो को जल्द ही सभी योजनायो की गाइड लाइन जारी कर दी जाएगी.इस मोके पर मनोज चोहाँन की टीम से दिनेश शर्मा,पंकज नय्यर ,राजेश कोड़ा मोजुद थे.

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …