Breaking News

गुरू म्यूजिक कंपनी की तरफ से गुरसेवक का परवाह गीत कल किया जायेगा रिलीज

कल्याण केसरी न्यूज़ ,6 अक्टूबर : गुरू म्यूजिक कंपनी की तरफ से उभरते नौजवान गायक गुरसेवक का गीत परवाह 8 अक्तूबर को रिलीज किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गुरू म्यूजिक कंपनी के सदस्यों ने बताया कि परवाह गीत के बोलों को अपनी कलम के साथ गुरसेवक ने श्रंगारा है और कंपोजिंग भी खुद ही किया है। इस गीत को म्यूजिक शिपू गगन ने दिया है और गीत के वीडियो डायरैक्टर कर्ण सैनी हैं। इस गीत की वीडियो की शूटिंग जिला होशियारपुर के अलग -अलग हिस्सों में की गई है। इस में अलीशा शर्मा और अभी मनी ने माडलिंग की है। मिक्स मास्टर शिवा मलिक और पोस्टर का डाजायन एएसकिृएशन की तरफ से किया गया है। गुरू म्यूजिक कंपनी के सदस्यों और गायक गुरसेवक ने कहा कि दर्शकों को यह गीत बहुत ही पसंद आऐगा और उम्मीद है कि लोग इसको पहले के गीतों की तरह ही प्यार देंगे।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …