पंजाब की कांग्रेस सरकार को घोटालों की सरकार कहना गलत नहीं होगा : अश्वनी शर्मा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर / चंडीगढ़,6 अक्टूबर : ( राहुल सोनी ) कांग्रेस सरकार के सरंक्षण में उसके छुट-पुट नेताओं की दिन-प्रतिदिन बढ़ रही गुंडागर्दी को रोकने व पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी पंजाब का एक शिष्टमंडल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के गवर्नर वी.पी. सिंह बदनौर को मिला व उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा I शिष्टमंडल में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री सोम प्रकाश व संगठन महामंत्री दिनेश कुमार उपस्थित थे । अश्वनी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहाकि पंजाब की कांग्रेस सरकार की शह पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है I पिछले दिनों अमृतसर तथा लुधियाना के भाजपा कार्यालयों में यूथ कांग्रेस के गुंडों द्वारा हमला किया गया तथा दोनों कार्यालयों में पुतला जलाने के साथ-साथ आगजनी की कोशिश भी की गई । पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा I अमृतसर में इन घटनाओं की लड़ी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला भी हुआ लेकिन पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर ही धारा 308 के तहत झूठा मामला दर्ज कर दिया I
पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर कांग्रेस सरकार व पुलिस प्रशासन की शह पर भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाने तथा भाजपा के झंडे जबरदस्ती उतारने जैसी नीच हरकतें की जा रही हैं I इन घटनाओं के चलते पंजाब की शांति के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है I ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पंजाब का माहौल करना चाहती है I मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही माहौल ख़राब होने की बात कह चुके हैं I इसलिए भाजपा मांग करती है कि आप प्रदेश के हालातों की गंभीरता को समझते हुए कैप्टन सरकार व पुलिस प्रशासन को उपरोक्त हमलों के आरोपियों के विरुद्ध तुरंत कारवाई के निर्देश जारी करें I इसके साथ ही ऐसी घटनाएँ दोबारा न हो इस को भी यकीनी बनाया जाए I अश्वनी शर्मा ने कहाकि भ्रष्टाचार में डूबी अमरिंदर सरकार के कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत व उनके विभाग के अधिकारीयों की तरफ से पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के 63.91 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है I इस केस में भाजपा की तरफ से धर्मसोत को बर्खास्त करने की लगातार माँग की जा रही है, लेकिन कैप्टन सरकार की तरफ से उसे अपनी जाँच में क्लीनचिट दे दी गई है I कैप्टन सरकार की बेशर्मी की हद इतनी है कि इस घोटाले डा पर्दाफाश करने वाले अधिकारी का तबादला कर दिया गया है I इससे यह तो स्पष्ट है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद इन घोटालेबाजों के साथ मिले हुए हैं और यह सारे धोखाधड़ी व घोटाले उनकी शह पर किए जा रहे हैं I इसलिए अगर इसे घोटालों की सरकार कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा I इसलिए पंजाब भाजपा आप से मांग करती है कि इस घोटाले की तुरंत सीबीआई जाँच करवाई जाए । उन्होंने कहा प्रदेश में जंगलराज चल रहा है गुंडा लोग दनदना रहे हैं कानून व्यवस्था चरमरा गई है। राज्य के लोग दुखी , परेशान व भय भीत नजर आ रहे हैं । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा व मलविंदर सिंह कंग भी उपस्थित थे I

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …