लुधियाना के सैक्टर 38 में ग्लाडा टीम द्वारा गिराए मन्दिर के विवाद के बाद हिन्दू समाज की हुई बड़ी जीत

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 12 अक्टूबर: (अजय पाहवा)महानगर के चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर 38 में कुछ दिन पहले नाजायज कब्जों को हटाने की मुहिम में ग्लाडा टीम द्वारा प्राचीन शिव मंदिर को गिरा दिया गया था जिसके बाद शिव सेना हिंदुस्तान समेत सभी हिन्दू संस्थाओं द्वारा लगातार मन्दिर गिराए जाने की इस प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया गया।शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर पार्टी का विशेष शिष्टमंडल आज राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी कृष्ण शर्मा,पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकू के नेतृत्व में हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ के साथ विशेष भेंट की गई।कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा व् मनोज टिंकू द्वारा विधायक संजय तलवाड़ को एक माँगपत्र सौंपा गया जिसमें हिन्दू समाज के आराध्य भगवान भोलेनाथ के मंदिर का पुनः निर्माण करवाने हेतु सैक्टर 38 के उक्क्त स्थान पर जगह अलॉट करने की मांग की गई।हिन्दू समाज को उस समय बड़ी सफ़लता मिली जब हल्का पूर्वी विधायक संजय तलवाड़ ने हिन्दू समाज की भावनाओं को मुख्य रखते हुए मौके पर ही ग्लाडा के अधिकारियों से बातचीत करके भगवान भोलेनाथ के मंदिर निर्माण हेतु जगह अलॉट करने की घोषणा कर दी साथ ही विधायक संजय तलवाड़ ने अतिक्रमण हटाते हुए ग्लाडा टीम द्वारा मन्दिर गिराने की घटना पर गहन अफसोस जताते हुए कहा कि मन्दिर के पुनः निर्माण के लिए जल्द ही जगह अलॉट करके हिन्दू समाज को सौंपी जाएगी।इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के वरिष्ठ नेताओं कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा व् मनोज टिंकू ने कहा कि जल्द ही अलॉट की जाने वाली जगह पर सन्त समाज की अगुवाई में भूमि पूजन के साथ ही भव्य शिव मंदिर निर्माण करके हिन्दू समाज को सौंपा जाएगा।Attachments area

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …