Breaking News

मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से पार्षद विकास सोनी ने केंद्रीय हलके की बाहरली वार्डो का दौरा किया

कल्याण केसरी न्यूज़,13 अक्टूबर : आज पार्षद विकास सोनी ने केंद्रीय हलके की बाहरलि वार्डो में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अपनी वार्डो कि साफ सफाई का भी जायजा लिया,पार्षद विकास सोनी ने वार्ड  नंबर 68,69,70,ओर 71  में जहां जहां साफ सफाई कि मुश्किल को लेकर लोगो की तरफ से विकास सोनी को बताया गया,मौके पर विकास सोनी ने  वहां पहुंच कर लोगो की मुश्किलों को सुना ओर सब्धनत अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर लोगो को विश्वास दिलाया कि दस से पंद्रह दिनों में इन वार्डो में साफ सफाई  कि समस्या का समाधान पूर्ण रूप से किया जाएगा,इस मौके पर विकास सोनी ने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से अमृतसर शहर के नगर निगम के मेयर सरदार करमजीत सिंह रिंट्टू ओर नगर निगम की कमिश्नर मैडम कोमल मीतल  द्वारा जो शहर को साफ सुथरा रखने की मुहिम शुरू की गई है हम उनका साथ दे और उनकी तरफ से विकास सोनी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में सुका कुढ़ा अलग ओर गीला कुढ़ा अलग रखें,जिसका फायदा हम नई मष्णरी से इस बेकार कूड़े को रासायनिक  खाद बनाने में प्रयोग कर सकें,इस मौके पर विकास सोनी ने लोगो को कहा किरप्या करके सभी लोग अपने कूड़े को गलिनयों व चराहो में ना फेंके,अपना ओर अपने समाज को साफ सुथरा रखने में सरकार की मदद करे,इस मौके पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,पार्षद ताहिर शाह,रमन विरक, पार्षद पति लखविंदर सिंह लखा,डॉक्टर सोनू,रश्पाल संधू,कावलजीत सिंह गोल्डी,रंजीत सिंह राणा और नगर निगम के उच्च अधिकारिन्यो के साथ मुहला निवासी भी मौजूद रहे।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …