जम्मू कश्मीर जाने के लिए लखनपुर बेरियर को पार करना जैसे विदेश जाने जैसा माहौल

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,14 अक्टूबर : (राहुल सोनी ) शहर की विभिन्न संस्थाओं के नेताओं रॉकी महाजन परवीन सहगल सुरेश सहगल इत्यादि ने केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर का सड़क व रेल मार्ग खोलने की मांग की है । उक्त नेताओं ने कहा
केन्द्र सरकार की एक-तरफ़ा नीति से माँ वैष्णो देवी के दर्शन एवं जम्मू कश्मीर जाना अब विदेश जाने से कम नही है ।जम्मू कश्मीर जाने के लिए लखनपुर बेरियर को पार करना जैसे विदेश जाने जैसा माहौल लगता है ।उन्होंने कहा लगभग सारे भारत में हर एक शहर एवं राज्य सम्पूर्ण रूप से यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं। लेकिन जम्मू कश्मीर ऐसा राज्य है जिस में प्रवेश करने के लिए मन्नतें माँगने से कम नहीं । आठ महीने से सारा व्यापार भी बन्द है।चुन्नी, प्रशाद, ट्रैवल, होटल से जुड़े व्यवसाय तो आठ महीने से बंद पड़े हुए । ऐसा लगता है जैसे यह व्यापार खत्म ही हो गए हैं। केन्द्र सरकार ने क्या कभी एक बार भी सोचा कि उन लोगों के घर रोटी भी बन रही है या नहीं, जिनका करोडों रुपये इसी व्यापार मे लगा है, शराब के ठेके खोलने से कोरोना का कोई खतरा नहीं लेकिन मन्दिर में पूजा का सामान बेचने व माथा टेकने जाने से कोरोना का ख़तरा है। केन्द्र सरकार अच्छी तरह से जान ले कि भारत के लोग ऐसे नहीं कि वह कोरोना वायरस से अपना बचाव न कर सके ! देश की जनता जागरुक है तभी तो सभी नागरिकों ने वायरस से लड़ना सीख लिया है!

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …