कल्याण केसरी न्यूज़,15 अक्टूबर : फ्रूट यूनियन नेहरू मार्केट ट्रस्ट को1 लाख रुपए देने का किया एलान, पार्षद विकास सोनी ने वार्ड नंबर 50 के अधीन आते इलाके फ्रूट मार्किट का निरीक्षण किया, इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने वार्ड में चल रहे विकास के कार्यों का निरीक्षण किया और फ्रूट मार्केट के लोगों की मुश्किलों को सुना, फ्रूट यूनियन नेहरू मार्केट ट्रस्ट की ओर से पार्षद विकास सोनी को फ्रूट मार्केट में आ रही मुश्किलों के संबन्ध में मांग पत्र दिया गया, इस दौरान लोगों ने पार्षद सोनी को नेहरू मार्केट मैं लगे बिजली के खंभों की मुश्किल के बारे में अवगत कराया लोगों ने कहा कि बीच रास्ते में लगे बिजली के खंभों के कारण रास्ता और कम हो जाता है|
जिससे आने जाने वाली गाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है,ओर पार्षद सोनी को ट्रस्ट ने कहा की यहा फ्रूट मार्केट होने की वजह से काफी गार्बेज सीवरेज में चला जाता है, जिससे सीवरेज की ब्लॉकिंग की समस्या आ रही है,ओर जिसके कारण हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है,लोगो की बात सुनकर विकास सोनी ने लोगों की मुश्किलों को समझते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर मुश्किल का हल करवाने के लिए कहा, और पार्षद विकास सोनी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि कल ही नगर निगम की सुपर सरकर मशीन से व फ्रूट मार्किट के सीवरेज की सफाई करवा दी जाएगी|
जिससे सीवरेज की समस्या का हल हो जाएगा और पार्षद विकास सोनी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले 15 या 20 दिनों में बिजली विभाग की ओर से फ्रूट मार्केट में लगे खंभों को रास्ते से हटा कर किसी खुले क्षेत्र में लगा दिया जाएगा,पार्षद सोनी ने फ्रूट मार्किट कि छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्रूट यूनियन ट्रस्ट को एक लाख रुपए का चेक देने का एलान किया। इस मौके पर पार्षद राजबीर कोर,पार्षद पति परमजीत सिंह चोपड़ा, मंजीत सिंह बॉबी,मन सिंह गोल्डी,पप्पू पहलवान,अश्वनी कुमार,कमल पहलवान,तरुण शर्मा,बिला मारुति,लाली पहलवान,अभी पहलवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।