कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना,16 अक्टूबर: (अजय पाहवा) शिव सेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए तरनतारन के भिखीविंड में पंजाब में आतंकवाद के काले दौर के दौरान वर्षों तक आतंकवादियों से लोहा लेने वाले एवं शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड बलविन्दर सिंह की आतंकी समर्थकों द्वारा गोलियाँ मारकर हत्या कर देने की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि कामरेड बलविन्दर सिंह के परिवार द्वारा लगातार उनकी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मांगी गई थी किन्तु खालिस्तानी आतंकवाद से लोहा लेने वाले कामरेड बलविन्दर सिंह की सुरक्षा में सरकार व् पुलिस प्रशासन के गम्भीर न होने का परिणाम आज उन्हें अपनी जान की कुर्बानी देकर देना पड़ा जिसकी शिव सेना हिंदुस्तान कड़े शब्दों में निंदा करती है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि पंजाब के काले दौर में खालिस्तानी आतंकवादियों से डटकर लोहा लेने वाले देशप्रेमी कामरेड बलविन्दर सिंह सदैंव पंजाबियों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …