कल्याण केसरी न्यूज़ मोहाली,18अक्तूबर: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महतराज के
आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की संत निरंकारी चैरिटेबल फॉउण्डेशन ने
संत निरंकारी सत्संग भवन फेस 6 मोहाली में चंडीगढ़ जोन के 20वें
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में 92 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने वालो में 17 महिलाए भी शामिल है |
आज जहाँ सारा विश्व कोरोना की माहवारी के दौर से गुजर रहा है वही निरंकारी
मिशन के श्रद्धालु अपना रक्तदान कर के मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण
योगदान देकर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का सन्देश,इस संसार में रहने
वाले सभी इंसान हमारे अपने हैं। इन की सेवा करना हमारा फ़र्ज़ है, को जन
जन तक पहुँच रहे है |इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉक्टर कमल कुमार गर्ग पीसीएस कमिश्नर नगर निगम मोहाली ने अपने कर-कमलों द्वारा किया। अपने उद्घाटन भाषण में
उन्होंने निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे इस महान योगदान की भरपूर
प्रशंसा की और कहा के यह मानवता की भलाई के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य
है। कोरोना के समय में ब्लड बैंकों में आई रक्त की कमी को दूर करने के
लिए निरंकारी मिशन भरपूर सहयोग दे रहा है ।इस अवसर पर स्थानीय ब्रांच के संयोजक डॉक्टर जे 0 के0 चीमा जी ने रक्तदानीयों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी का संदेश
‘रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए’ को सार्थक करने के
लिए श्रद्धालू भक्त -जन इस सेवा में अधिक बढ़ – चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान का संसार में कोई विकल्प नहीं है और
निरंकारी मिशन हमेशा इस महायज्ञ में योगदान दे रहा है। संत निरंकारी
मिशन द्वारा पूरे देश मे कोविड -19 की रोकथाम के लिए लगे लाकडाउन के बाद
रक्त की कमी को देखते हुए क कोरोना-काल में लगातार इस तरह के रक्तदान
कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
इस के इलावा भिन्न भिन्न बलड बैंकों
में रक्त की ज़रूरत का संदेश मिलने पर निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा निरंतर
रक्तदान किया जा रहा है।चण्डीगढ़ ज़ोन में 19 रक्त दान शिवरों में 1992
यूनिट रक्त दान कर ब्लड बैंको की जरूरत को पूरा किया ।इस अवसर पर मोहाली सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक से डा: बोबी गुलाटी मेडिकल
ऑफिसर के नेतृत्व वाली 10 सदस्यता टीम ने रक्त एकत्रित किया। मोहाली
प्रशाशन की तरफ से रक्तदाताओ का उत्साह बढ़ाने के लिए रेड क्रॉस मोहाली के
सेक्टरी कमलेश कुमार कौशल जी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे | कैंप में
सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क पहनने और सैनीटाईजेशन का विशेश ध्यान रखा गया।
इस कैंप में संत निरंकारी सेवादल के क्षेत्रीय संचालक अपने साथी
सेवादारों के साथ उपस्थित थे।