कल्याण केसरी न्यूज़ होशियारपुर, 20 अक्तूबर: (विकास सूद): 2011 में जनगणना के काम में अच्छा कार्य करने के लिए मैडल तथा 2020 में मिशन फतेह के तहत गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली गढ़दीवाला की आंगनवाड़ी वर्कर प्रवीन कुमारी उर्फ मुन्ना का 13 अक्तूबर को देहांत हो गया। उनका इलाज चंडीगढ़ पी.जी.आई. में चलने के बाद अमृतसर से चल रहा था। प्रवीन कुमारी उर्फ मुन्ना निंरकारी मिशन की ब्रांच गढ़दीवाला की प्रचारक भी थी। उन्होंने निरंकारी मिशन के बाल सेवादल के इंचार्ज के साथ साथ सेवादल के अधिकारी के तौर पर भी सेवाएं निभाई। उनका संस्कार गढ़दीवाला में कर दिया गया। उनके बेटे अभिषेक कुमार के विदेश में होने के चलते उनको मुग्अगिA उनकी बहन ममता के बेटे साहिल ने दी। उनके अंतिम संस्कार में निरंकारी मिशन की ब्रांच गढ़दीवाला के मुखी महात्मा अवतार सिंह ने परिवार के साथ संवेदना प्रकट की।
उनकी माता राज रानी, बहन ममता, भाई योगेश कुमार, क्षेत्रीय संचालक महात्मा सरूप सिंह, संचालक सुरजीत सिंह, सुदेश कुमार टोनी, डा. सुखदेव सिंह, सुखबीर सिंह, नरिंदर सिंह, सतपाल सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण व परिवारिक सदस्य उपस्थित थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरणा दिवस समागम 23 अक्तूबर 2020 को संत निरंकारी सत्संग भवन पुराने में 12 से 1 बजे तक समागम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें तलवाड़ा ब्रांच के संयोजक महात्मा सुरिंदर सिंह सोखी पहुंच रहे है।लड़का लड़की के फर्क को मिटाते हुए लड़की को सलवाला बनाकर की थी मिसाल कायम कुछ समय पहले प्रवीन कुमारी उर्फ मुन्ना के भाई योगेश कुमार की शादी थी, जिसमें प्रवीन कुमारी उर्फ मुन्ना एक मिसाल कायम करते हुए एक लड़की को सरवाला बनाया था। जिसकी हर तरफ से सराहना की गई थी।
प्रवीन कुमारी का कहना था कि लड़का लड़की में कोई अंतर नहीं होता है।20 एचएसपी 11 2011 में राष्ट्रपति से मिला मैडल उस समय के कैबनिट डा. दलजीत सिंह चीमा से हासिल करती हुई प्रवीन कुमारी उर्फ मुन्ना।20 एचएसपी 12
2020 में मिशन फतेह तहत जागरूकता अभियान में अच्छा कार्य करने पर प्रवीन कुमारी मुन्ना को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित करती हुई जिलाधीश अपनीत रिया 20एचएसपी13
अपने भाई की शादी में लड़की को सलवाला बनाने की फाइल फोटो।
20 एचएसपी 14