कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 26 अक्टूबर: (अजय पाहवा) शिवसेना हिंदुस्तान की अहम बैठक स्थानीय श्री दुर्गा माता मंदिर के नजदीक गीता भवन में पार्टी के संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा व् जिला प्रधान बौबी मित्तल की देखरेख में आयोजित की गई।बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा व् प्रवक्ता पंजाब चन्द्रकान्त चड्ढा विशेष तौर पर पहुँचे।बैठक के पश्चात पार्टी की अहम प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को सम्बोधन करते हुए कृष्ण शर्मा व् चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि पंजाब में काले दौर के दौरान वीरता का परिचय देने वाले एवं शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड बलविन्दर सिंह की विदेशी अलगाववादी ताकतों की शह पर सरेआम घर मे घुसकर हत्या कर देना,लुधियाना व् टांडा में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध होना व् आए दिन लूटपाट की घटनाओं के साथ सरेआम हथियारबंद आपराधिक तत्वों का सक्रिय होकर लोगों पर गोलियां चलाना पंजाब की न्यायिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के खोखले दावों की पोल खोल रहा है जिसको हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कृष्ण शर्मा व् चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर पार्टी की पंजाब इकाई द्वारा पंजाब में बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में जनांदोलन किया जा रहा है जिसके पहले चरण में शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 2 नवंबर को पंजाब के सभी जिलों में रोष प्रदर्शन के बाद जिलो के डिप्टी कमिश्नर को पंजाब के गर्वनर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।उपरोक्त नेताओं ने पंजाब सरकार पर राष्ट्रहित के लिए कार्य कर रहे राष्ट्रवादी सोच के प्रहरियों की सुरक्षा पर गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले शिवसेना हिंदुस्तान के युवा नेता हनी महाजन की सुरक्षा में कटौती की गई जिसका खामियाजा फरवरी माह में हनी महाजन पर हुए आतंकी हमले में उनको एक साथी के शहीद व् खुद गंभीर घायल होकर भुगतना पड़ा और सुरक्षा घटाए जाने पर ही कामरेड बलविन्दर सिंह शहीद हुए।उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार व् पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य के प्रखर हिन्दू नेता एवं शिवसेना हिंदुस्तान सुप्रीमो पवन गुप्ता जी की सुरक्षा में 98 प्रतिशत कटौती कर उनकी व् उनके परिवार की जान को खतरे में डाला गया है जोकि शिवसैनिक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस अवसर पर शिवसेना हिन्दुस्तान लीगल सेल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट नितिन घंड,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र भागरिया,व्यापार सेना के शहरी प्रमुख गगन गग्गी आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …