लुधिआना पुलिस कॉमिशनर राकेश अग्रवाल की अगुवाई में लगा केम्प

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 30 अक्टूबर: (अजय पाहवा) लुधियाना पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में बरामद वाहनों, मोबाइलों, नकदी व अन्य सामान को लोगों के हवाले करने के लिए एक सुपुर्दगी मेला लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने अपना सामान वापस लिया। यह पहली बार है, जब लुधियाना में इस तरह का मेला लगाया गया हो। जिसकी शुरुआत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार अग्रवाल ने की। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से यह मुहिम अलग-अलग मामलों में विभिन्न थानों में पड़े वाहनों, मोबाइल, नकदी और अन्य सामान को असली मालिकों के हवाले करने हेतु चलाई गई है, जिसके तहत आज 240 वाहन और लगभग इतने ही मोबाइल फोन लोगों के हवाले किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह मुहिम जारी रहेगी। इसके अलावा जिन समान पर क्लेम नहीं किया गया है उसे नीलाम भी किया जाएगा। वहीं अलग अलग मामलों में अपना सामान लेने आये लोगों द्वारा पुलिस की इस पहल का शुक्रिया अदा किया।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …