Breaking News

भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के उपलक्ष्य में विशाल गिल की ओर से शास्त्री मार्किट चौंक में धार्मिक समागम करवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,31 अक्टूबर : भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के उपलक्ष्य में विशाल गिल की ओर से शास्त्री मार्किट चौंक में धार्मिक समागम करवाया गया, इस मौके पर पार्षद व युवा नेता विकास सोनी मुख्य अतिथि के रूप में हाजिर हुए,उन्होंने समूह संगतो को प्रगट दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को मिल झुल कर सभी धार्मिक तायोहर मनाने चाहिए, उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने इस पावन धरती पर पावन रामायण की रचना की है और आज के युग की मुख्य जरूरत है की हम सभी भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दिए गए उपदेशों का अनुसरण करें और अपने जीवन को सफल बनाएं,इस अफसर पर पार्षद सोनी ने द सिटी वाल्मीकि धर्मशाला सुधार सभा के प्रदान विशाल गिल को धर्मशाला कि नीवनिक्रन के लिए 2.50लाख रुपए का चेक दिया,इस दौरान विशाल गिल की ओर से पार्षद विकास सोनी को सम्मानित किया गया,इस मौके पर पार्षद राजबीर कोर,युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,गीनी भाटिया,मंजीत सिंह बॉबी,युवा नेता गोरव भला, लखन शर्मा,गौरव गील व आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …