सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से नए सिलाई और कढ़ाई केंद्र की शुरूआत

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर ,1 नवंबर : (राहुल सोनी ) दुबई दे नामवर कारोबारी और प्रसिद्ध समाज सेवक डा.एस.पी.सिंह ओबराए की सरप्रस्ती नीचे चलने वाले सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से नौजवान लड़कियों और घरेलू औरतों को पेशा प्रमुख शिक्षा के द्वारा आत्म निर्भर बनाने के लिए पिछले लंबे समय से अलग-अलग गाँवों और शहरों में चलाए जा रहे सिलाई और कढ़ाई केंद्रों की लड़ी के अंतर्गत आज अमृतसर जिले के गाँव सरहाला में भी एक सलाई और कढ़ाई केंद्र की शुरुआत की गई। कोविड -19 के चलते बड़े ही सादे ढंग के साथ सिलाई केंद्र की छात्राएँ और इलाके के कुछ आदरणिय सज्जनों ने मिल कर जपजी साहिब और श्री आनन्द साहिब के पाठ और अरदास करने के बाद केंद्र की शुरुआत की। ज़िक्रयोग्य है कि ट्रस्ट की तरफ से करवाए जाते 6 महीनो के इस सिलाई कढ़ाई कोर्स उपरांत विद्यार्थियों को ट्रस्ट की तरफ से मिलने वाला सर्टिफिकेट देश विदेश में मान्यता प्राप्त है। इस दौरान सरबत दा भला ट्रस्ट की अमृतसर इकाई के मैंबर पलविन्दर सिंह सरहाला के इलावा गाँव की प्रगतिशील सोच वाली सरपंच गुरप्रीत कौर,पूर्व सरपंच अजीत सिंह,नंबरदार भगवंत सिंह, मैंबर जगीर सिंह उप्पल, मैंबर गुरदयाल सिंह उप्पल, मनजिन्दर सिंह हुन्दल,प्रगट सिंह ढेसी,अध्यापिका हरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने जंडियाला गुरु हलके में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू करवाए हैं

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 21 सितम्बर ; पंजाब के कैबिनेट मंत्री सरदार हरभजन सिंह ईटीओ …