कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 3 नवंबर-वरियाणा में 8 लाख मीट्रिक टन कूड़े का डंप अगले 3 साल में खत्म किया जाएगा और यहां पर पड़े कचरे की बायो-रेमीडियेशन जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए 41 करोड़ रुपए की लागत से प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है, जिसका वर्कऑर्डर अगले दो महीने में जारी होने की संभावना है। यह विचार जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने मंगलवार को एनजीटी की विशेष निगरान समिति के मेंबर व पर्यावरण संत बलवीर सिंह सींचेवाल के साथ वरियाणा डंप का दौरा करते वक्त व्यक्त किए। एनजीटी की स्पेशल मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस जसबीर सिंह की अगुवाई में पिछले दिनों हुई मीटिंग में जालंधर से जुड़े कई मसलों पर चर्चा की गई थी, जिसकी प्रगति देखने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी कमेटी मेंबर व पर्यावरण प्रेमी संत बलवीर सिंह सींचेवाल के साथ वरियाणा स्थित कूड़े के डंप, बस्ती पीरदाद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और फोलड़ीवाल के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंचे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कंपनी की तरफ से अगले तीन साल में बायो-रीमीडियेशन के जरिए यहां से कूड़े के ढेर को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इससे यहां कूड़े के ढेर की बड़ी समस्या हल होगी। इसके बाद संयुक्त टीम की तरफ से बस्ती पीरदाद स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया गया। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस प्लांट क्षमता बढ़ाई जा रही है और इसमें 15 एमएलडी की बढ़ोतरी की जा रही है। इसके बाद प्लांट की कुल क्षमता 30 एमएलडी की हो जाएगी। यह प्लांट नई एसबीआर टैक्नोलॉजी पर आधारित है। इसी तरह लैदर काम्पलेक्स के सीईटीपी के लिए डैलुशन टैंक बनाया जा रहा है ताकि हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए इस प्लांट को पुनः शुरू करवाया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से इस प्लांट को चलाने के लिए हाईकोर्ट में सिविल मिसलेनियम (सीएम) पेटीशन भी दाखिल की गई है। इसके बाद टीम ने फोलड़ीवाल स्थित प्लांट का दौरा किया, जोकि 150 एमएलडी की क्षमता का है। इसमें से 100 एमएलडी यूएएसबी टैक्नोलॉजी पर आधारित है, जबकि 50 एमएलडी प्लांट नई एसबीआर टैक्नोलॉजी पर आधारित है। जबकि इसकी क्षमता में 50 एमएलडी का और इजाफा किया जा रहा है, जिसके बाद इस प्लांट की क्षमता 200 एमएलडी हो जाएगी। जबकि 100 एमएलडी की क्षमता वाले पुरानी तकनीक वाले प्लांट का कायाकल्प किया जा रहा है, जिसके बाद यह प्लांट भी पुनः कार्य शुरू कर देगा। इसक अवसर पर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा, एसडीएम राहुल सिंधू, एसडीएम डॉ. जयइंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …