सी.पी राकेश अग्रवाल द्वारा कोरोना काल में लंगर सेवा के लिए शिवसेना नेता चन्द्रकान्त चड्ढा को किया सम्मानित

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 4 नवंबर: (अजय पाहवा)  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद 23 मार्च से करीब 2 माह से ज्यादा समय तक लगे कर्फ्यू व् लॉकडाउन के दौरान लंगर सेवा के लिए पुलिस कमिश्नर लुधियाना श्री राकेश अग्रवाल द्वारा शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् विकास नगर रेजिडेंट्स सोसाइटी के अध्यक्ष सलिल गुप्ता को सम्मान रूपी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।सी.पी राकेश अग्रवाल की ओर से डी.सी.पी एसपीएस ढींडसा,एडीसीपी श्रीमति रुपिंदर भट्टी व् एसीपी क्राइम श्री मनदीप सिंह ने चन्द्रकान्त चड्ढा व् सलिल गुप्ता को यह सम्मान चिन्ह प्रदान किया।इस अवसर पर चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि लुधियाना वासी व् समूह पुलिस प्रशासन बेहद खुशनसीब है कि उन्हें श्री राकेश अग्रवाल जी जैसे अधिकारी का पुलिस कमिश्नर के रूप में नेतृत्व मिला है।चड्ढा ने कोरोना काल मे जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जनहित के लिए उठाए कदमो की सराहना करते हुए कहा कि सी.पी राकेश अग्रवाल सहित समूह पुलिस प्रशासन के अनथक प्रयासों से ही कोरोना रूपी जंग से जीत पाई गई है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कोरोना के खिलाफ की गई इतने महीनों की मेहनत को कायम रखने की अपील करते हुए आमजन को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों की पालना करने की मांग भी की है।वहीं उन्होंने कोरोना काल के दौरान समाज मे लंगर सेवा करने वाले सभी समाज सेवकों को पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल द्वारा सम्मानित करने को प्रशंसनीय कदम बताते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना की ओर से सम्मान दिए जाने पर समाज सेवियों में बढ़ चढ़ कर समाज सेवा करने का उत्साह बढेगा।चड्ढा ने कहा कि शिवसेना हिन्दुस्तान पार्टी सुप्रीमो माननीय पवन गुप्ता जी के नेतृत्व में इसी भांति आगे भी समाज मे अपना कर्तव्य निभाती रहेगी।इस मौके पर उनके साथ विकास नगर रेजिडेंट सोसाइटी के अध्यक्ष सलिल गुप्ता,समाज सेवी जौनी मेहरा,गौतम सूद,योगेश बांसल,कुणाल सूद,बिशन सिंगला,अनिल चड्ढा,हैप्पी गोयल,रजत चड्ढा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …