कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,7 नवंबर : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भड़कते हुए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का प्रबंधन सिखों से छीन कर आईएसआई के हाथ में देने की कड़ी निंदा की है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तान की मंशा हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। उसने कभी भी हिंदू-सिख अल्पसंख्यकों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया। यही वजह है कि पाकिस्तान में हिंदू-सिखों की जनसंख्या नाममात्र रह गई है। सिख समाज से गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन छीन कर आइएसआइ को सौंप दिया। शांडिल्य ने सिंध प्रात में मंदिर में हाल ही किए गए तोड़ फोड़ की घटना की भी निंदा करते हुए कहा कि भारत में जो लोग पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखते हैं कि पाकिस्तान कभी भारत का दोस्त नहीं हो सकता। शांडिल्य ने कहा पाकिस्तान में आए दिन हिंदू और सिखों पर अत्याचार किया जा रहा है। भारत सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान में रह रहे हिंदू और सिखों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के के लिए उचित कदम उठाए ।वही शांडिल्य ने कहा कि जो कटरपंथी पंजाब में खालिस्तान की मांग कर रहे है वह खालिस्तान की घटिया मांग को छोड़कर पाकिस्तान से करतारपुर साहिब व ननकाना साहिब वापिस भारत मे लाने की पहल करें। शांडिल्य ने खालिस्तानियों से कहा अगर उनमे दम है तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों के साथ पाकिस्तान के अंदर घुसकर गुरुद्वारों का कब्जा पाकिस्तान से वापिस लेने के लिए आगे आये l उन्होंने कहा सबसे पहले गुरुद्वारो के अस्तित्त्व को बचाना होगा तभी भारत की एकता और अखंडता व धार्मिक सौहार्द बरकरार रहेगा । एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि किसी कीमत पर पाकिस्तान में ऐसी घिनौनी हरकतों को बर्दाश्त नही किया जाएगा व इस बारे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जल्द भारत के विदेश मंत्री से मुलाकात करेगा व पाकिस्तानी दूतावास के बाहर पाकिस्तान का झंडा व इमरान खान का पुतला जलाएगा ।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …