कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,15 नवंबर : दीपावली ,श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल, द मॉल , अमृतसर के विद्यार्थियों द्वारा कोविड 19 के चलते हुए घर में सुरक्षित रहते हुए दीपावली का पर्व बड़े उत्साह तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के द्वारा श्री राम चंद्र जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सत्य की असत्य पर जीत को प्रकट किया l विद्यालय के अध्यक्ष बलबीर बजाज जी ने सभी को दीपावली के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा सबके मंगल भविष्य की कामना की l
प्रधानाचार्या विनोदिता सांख्यान जी ने बताया कि दीपावली का पर्व हमारे जीवन में से बुराई रूपी अन्धकार को समाप्त करके अच्छाई का उजियारा फैलाता है l इसीलिए इसे रोशनी का पर्व भी कहा जाता है l इसे बंदी छोड़ दिवस के रूप में भी मनाया जाता है l उन्होंने ने विद्यार्थियों के इस प्रेरक प्रयास की खूब सराहना की तथा बच्चों को पर्यावरण अनुकूलित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया l
उन्होंने बच्चों को पटाखे ना चला कर एक- एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि हम और आने वाली पीढ़ी शुद्ध वातावरण में सांस ले सके l उन्होंने बच्चों को बताया कि सत्य की सदा जीत होती है तथा झूठ की पराजय l दीपावली भी यही चरितार्थ करती है – असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय l