डेरा प्रेमी की हत्या के विरोध में पार्टी डेरा प्रेमियों के साथ डटकर खड़ी-पवन गुप्ता

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 22 नवंबर : (अजय पाहवा)  शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता अपने एक दिवसीय के दौरान विशेष तौर पर लुधियाना पहुँचे।यहाँ एक निजी होटल पर शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पवन गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी के पंजाब की कोर कमेटी की अहम बैठक हुई जिसमें पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों जिनमें पंजाब प्रभारी कृष्ण शर्मा,कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम,प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,सीनियर प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मैंगी,युवा विंग के उत्तर भारत प्रमुख हनी महाजन (गुरदासपुर),महिला विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मनदीप शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष में राम बच्चन राय(मोगा),राजा वालिया(बटाला),क्षमाकांत पांडे(पटियाला),अशवनी चौधरी (मोहाली),प्रदेश महासचिव रामपाल शर्मा(होशियारपुर),संगठन मंत्री,सुशील जिंदल(बठिंडा),युवा सेना के पंजाब प्रमुख मनी शेरा,ट्रांसपोर्ट सेल पंजाब प्रमुख मनोज टिंकू,लुधियाना जिलाध्यक्ष बौबी मित्तल,उपाध्यक्ष दविंदर भागरिया,अधिवक्ता सेना अध्यक्ष एडवोकेट नितिन घंड,बठिंडा जिला प्रधान सुखचैन भार्गव,गुरदासपुर जिला प्रमुख शिवम ठाकुर,व्यापार सेना उपाध्यक्ष योगेश बांसल मुख्य रुप से शामिल हुए।पार्टी सुप्रीमो पवन गुप्ता के नेतृत्व में हुई कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के 2 नवम्बर को राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर किए आन्दोलन की समीक्षा की गई साथ ही 10 नवम्बर को समूह हिन्दू संगठनों के आव्हान पर भगवान श्री राम के निरादर के विरोध स्वरूप किए आंदोलन की सफलता पर सभी हिन्दू सँगठनों को बधाई दी गई।वहीं पार्टी सुप्रीमो पवन गुप्ता सहित कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए पंजाब में पहले गुरदासपुर में शिवसेना हिंदुस्तान के उत्तर भारत प्रमुख हनी महाजन पर हुए आतंकी हमले,तरनतारन में कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या व् हाल ही में बठिंडा में डेरा प्रेमी की सरेआम गोलियां मारकर हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विदेशो में सक्रिय अलगाववादी देश विरोधी ताकतें पंजाब को पुनः आतंकवाद की भट्ठी में झौंकने का प्रयास कर रही है जो कि हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।पवन गुप्ता ने बठिंडा के भगता भाई में सरेआम गोलियां मारकर डेरा प्रेमी की हत्या करने के बाद गैंगस्टर द्वारा सरेआम जिम्मेदारी लेने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान कानून से ऊपर उठकर जंगलराज की स्थापना करने में जुटे ऐसे तमाम देशविरोधियों व् गैंगस्टरों के खिलाफ डटकर डेरा प्रेमियों के साथ खड़ी है वहीं पवन गुप्ता ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वाले आरोपियों पर अपना स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी धर्म की बेअदबी करने वाले किसी भी दोषी को कानून के दायरे में फांसी पर लटकाया जाए।पवन गुप्ता ने कहा कि वे दावे के साथ कह सकते है कि पहले हनी महाजन पर आतंकी हमला करवाने,फिर कामरेड बलविंदर सिंह और अब डेरा प्रेमी की सरेआम हत्या करवाने के पीछे खालिस्तानी आतंकियों व् गैंगस्टरों के गठजोड़ ही हो सकता है क्योंकि पहले भी इसी प्रकार खालिस्तानी आतंकियों व् गैंगस्टरों के गठजोड़ ने पंजाब के एक दर्जन से भी ज्यादा धार्मिक प्रतिनिधियों की हत्याएं करवाकर राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है।पवन गुप्ता ने पंजाब की कैप्टन सरकार व् पंजाब पुलिस प्रशासन पर हिन्दू नेताओं को मरवाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर खालिस्तानी आतंकियों व् गैंगस्टरों द्वारा सरेआम गोलियाँ मारकर हत्याएं की जा रही है वहीं दूसरी ओर हिन्दू नेताओं की सुरक्षा को 98 प्रतिशत तक कम करके उन्हें मरवाने की साजिश की जा रही है।बैठक के दौरान पार्टी सुप्रीमो पवन गुप्ता ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की मजबूती के लिए पंजाब के विभिन्न जिलों में आठ प्रभारी नियुक्त करने का ऐलान किया जिनमें कृष्ण शर्मा,संजीव देम,रोहित मैंगी,चन्द्रकान्त चड्ढा,रामपाल शर्मा,मनी शेरा,चन्द्र कालड़ा व् दविंदर भागरिया को विभिन्न जिलों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।शिवसेना हिंदुस्तान सुप्रीमो पवन गुप्ता ने कहा कि पार्टी की राजनीतिक शाखा हिंदुस्तान शक्ति सेना विभिन्न जिलों में होने वाले नगर निगम व् नगर पालिका चुनावों में भी उतरने की तैयारी करेगी।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …