सभरवालसरबत दा भला संस्था द्वारा गरीब मजदूरों को रांशन बांटना बहुत ही सराहनीय ;- एस पी अमनदीप कौर

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 24 नवम्बर : (अजय पाहवा   ) सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से फील्ड गंज में रिक्शा चालकों,रेहड़ा चालको,दिहाड़ीदार,मजदूरों को रांशन सामग्री की किटें बांटी गई,जिसमे मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब पुलिस के एस पी मैडम अमनदीप कौर जी पुहंचे,इस अवसर पर आई पी एस  स.इकबाल सिंह गिल, प्रधान स.जसवंत सिंह छापा, महासचिव डॉ चंद्र भनोट,समाज,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सदस्य मनोज चौहान,थानेदार दिनेश राठौर,शैम्पी खुराना,पंडित शिवम भारद्वाज,गौतम चायल,सौरव साहिल को समाज सेवक गोल्डी सभरवाल ने विशेष तौर पर सन्मानित किया गयाएस पी अमनदीप कौर ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था पिछले कई सालों से समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए जरूरत मन्द लोगो की सहायता करती है जो कि एक सराहनीय व पुण्य का कार्य,गोल्डी सभरवाल ने कहा कि आज कोरोना काल मे जंहा हर व्यक्ति अपने अपने रोज़गार कमाने में लगा हुआ है वहीँ यह संस्था दुसरो की मदद कर रही हैजसवंत सिंह छापा व चन्द्र भनोट ने कहा कि हमारी संस्था के मुखी एस पी एस ओबरॉय है जितना भी हमारी संस्था रांशन बांटती है वो सारा उनकी तरफ़ से आता है व हम आगे भी ऐसे ही ज़रूरत मन्द लोगो की मदद करते रहेंगेAttachments area

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …