सनातन संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार में सहयोग के लिए सभी आगे आएं-चन्द्रकान्त चड्ढा

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 26 नवंबर : (अजय पाहवा) शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्डा के निवास स्थान पर परिवार मुखी अशोक चड्डा व् श्रीमति ममता चड्ढा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक माह के शुक्लपक्ष की एकादशी के उपलक्ष्य में तुलसी शालीग्राम विवाह समागम बड़ी ही श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया।विकास नगर स्थित चड्ढा परिवार के निवास स्थान पर सर्वप्रथम पुजारी लोकेंद्र भट्ट द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई।महिला संकीर्तन मंडली के शशि कपूर व् चन्द्र तनेजा द्वारा प्रस्तुत सुंदर भजनों श्यामा वे मुरली वालिया मैं तेरी आ,आज तो बधाई साजे रंगमहल में आदि भजनों के माध्यम उपस्थित सभी भक्तजन मंत्रमुग्ध हुए।संकीर्तन के दौरान विवाह के भजनों पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए।सकीर्तन के पश्चात विधिवत रूप से तुलसी शालिग्राम ने सात फेरे लिए एवं आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं में लंगर वितरित किया गया।इस अवसर पर जानकारी देते हुए शिवसेना नेता चन्द्रकान्त चड्डा ने बताया कि सनातन संस्कृति में माता तुलसी एवं भगवान शालिग्राम जी के विवाह को बेहद पवित्र माना गया है व् इनके विवाह समागम से घर मे हर प्रकार की सुख समृद्धि उतपन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।चन्द्रकान्त चड्डा ने सनातन समाज से आव्हान करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में सहयोग देने के लिए सब मिल कर आगे आएं।इस अवसर पर शोभा चड्डा,नेहा कौशल,सुगन्धा बांसल,मंजू गोयल,सपना बांसल,दीप्ति चड्डा, राधिका धवन,रेखा मल्होत्रा,ज्योति चड्डा आदि शामिल हुए

Check Also

सस्ता रखा जाए नांदेड़ साहिब फ्लाइट का किरायाः सांसद औजला

अगर फ्लाइट शुरू होगी तो होंगे बेहद आभारी कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 10 नवंबर 2024: …