सीए सुभाष जैन ने अपनी पत्नी रंजू जैन का जन्मदिन दिव्यांगों की सहायता कर मनाया

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 4 दिसम्बर : (अजय पाहवा) भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से लॉकडाउन के अंतर्गत से चली आ रही  *9th* दिव्यांगों की सहायता के लिए कैंप मुहिम में आज शामिल हुए लुधियाना के जाने-माने नामी सी ए सुभाष जैन ने परिवारिक सेवा की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए आज अपनी धर्मपत्नी रंजू जैन के जन्मदिन के उपलक्ष में अंकित जैन, चाहक जैन, सीए कार्तिक जैन , एकता जैन ,तायेशा जैन, रियांश जैन परिवार सहित दिव्यांग सहायता केंद्र ऋषि नगर में पहुंचे  सर्वप्रथम महामंत्र नवकार का सामूहिक उच्चारण किया गया उसके उपरांत थे 6  दिव्यांग बंधुओं को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर, बनावटी अंग आदि वितरण की सहायता प्रदान करते समय संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया  यह परिवार  तकरीबन पिछले 30 वर्षों से  मानव सेवा के क्षेत्र में  अपनी सक्रिय जिम्मेवारी को  निभाते हुए  प्रभु महावीर जी द्वारा दिखाएं सद मार्ग पर चल कर अपने परिवार के लिए तो पुण्य का उपार्जन कर ही रहे हैं लेकिन जिन्हें राहत पहुंचा रहे हैं उनका मंगल आशीष वह मंगल आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे है  यह परिवार  लॉकडाउन के अंतर्गत भी हर तरह की मानव सेवा के क्षेत्र में पूर्णता तन मन धन से सहयोग करता रहा   संस्थान पिछले 16 वर्षों से बहुत से मानव सेवा के प्रोजेक्ट जैसे पोलियो ग्रस्त एवं टेढ़े मेढ़े हाथ पैरों से ग्रसित मरीजों के फ्री ऑपरेशन ,दिव्यांगों को बनावट अंग,  टांग ,बाजू, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कानों की ऊंचा सुनने वाली मशीन, मोतियाबिंद आंखों के ऑपरेशन आदि के साथ साथ जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था के साथ-साथ शहर में 4 चैरिटेबल डिस्पेंसरी मातर पंद्रह ₹20 रोजाना में सारी दवाई की व्यवस्था समाज के दानवीर ओ  के सहयोग से की जा रही है आज इस मौके पर सीए सुभाष जैन रंजू जैन को को लंबे समय से संस्थान के साथ जुड़कर सभी तरह के मानव सेवा कार्य में सहयोग करने के उपलक्ष में *समाज* *गौरव* *सम्मान* से भी सम्मानित किया गया इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन उपाध्यक्ष राजेश जैन, जैन क्रिएटिव लाइन की डायरेक्टर रमा जैन, रिद्धि जैन जसविंदर सिंह ,आर एस वालिया ,संजय सेतिया आदि उपस्थित थे

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …