सेना में भर्ती रैली का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर , 07 Dec 2020 : क्षेत्रिय भर्ती मुख्यालय (पंजाब और जम्मू – कश्मीर),  जालंधर की देख – रेख एंव मार्गदर्शन में सेना भर्ती कार्यालय लुधियाना द्वारा AS College Kalal Majra, Khanna में सैन्य भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है । इस भर्ती रैली की शुरूआत आज दिनांक 07 दिसम्बर 2020 से हो रही है जो 22 दिसम्बर 2020 को सम्पन्न होगी । इस भर्ती रैली में लुधियाना, मोगा, रूपनगर व एस ए एस नगर (मोहाली) जनपदों के युवक हिस्सा ले रहे है ।COVID महामारी के चलते कुछ समय के लिए भर्ती प्रकिया रोक दी गई थी, जो अब पूरे ऐहतियात के साथ शुरू हो रही है।  कोरोना महामारी और सर्दी के मौसम को देखते हुये भर्ती की अवधि बढ़ायी गई है तथा प्रत्येक दिन सिमित संख्या में प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है | सावधानी के तौर पर भीड से बचने के लिए भर्ती गेट दिन के 10 बजे तक खुले रहेंगे, जिससे अभ्यर्थि आसानी से भर्ती स्थल पर पहुंच जाये । भर्ती स्थल में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की Thermal Screening की जायेगी । सभी अभ्यर्थि अपनी तथा सह अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए फेस मास्क,  हैंड  वाश तथा Social Distancing के नियमों का पालन करेंगे । अभिभावकों से निवेदन है कि भर्ती रैली को सफल बनाने में सहयोग करें तथा अनावश्यक रूप से बच्चों के साथ आकर भीड न करें व खुद का भी COVID से बचाव करें ।

भारतीय सेना आपकी प्रतिभा का सम्मान करती है । अतः अपने आप व अपनी मेहनत पर विश्वास रखें । अफवाहों व बिचौलियों से सावधान रहें । सैन्य भर्ती प्रकिया पारदर्शी व निष्पक्ष है कोई भी बिचौलिया किसी भी युवक को भर्ती नही करवा सकता, ऐसा झांसा देने वाले की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ।इस भर्ती रैली को क्रियान्वित करने में लुधियाना के DC Sh Virendra Sharma व उनके सहयोगियों का तथा SDM Khanna Sh Harbans व उनकी टीम का बहुत बडा योगदान रहा है और प्रशासन के सहयोग कि वजह से ही यह सैन्य भर्ती रैली शुरू हो पायी है ।हम विशेष तौर से आभारी है लुधियाना छावनी से आये सभी सहकर्मियो के जिनके सहयोग से हम लाभान्वित हुए है ।सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वे अनुशासन बनाये रखें तथा इस अवसर का लाभ उठाते हुये भर्ती रैली में बढचढ कर हिस्सा ले और सेना में शामिल होकर देश की सुरक्षा में भागीदार बनें ।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने जंडियाला गुरु हलके में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू करवाए हैं

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 21 सितम्बर ; पंजाब के कैबिनेट मंत्री सरदार हरभजन सिंह ईटीओ …