स्वच्छता पखवाड़ा 2020 के अंतर्गत श्रमदान किया

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 7 दिसम्बर : (अजय पाहवा )मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल ग्राम लुधियाना के एनसीसी कैडेटों द्वारा आज स्कूल एवं आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।   इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए ए एन ओ स/अफसर परमबीर सिंह ने बताया कि नंबर 4 पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी लुधियाना के कमांडिंग अफसर ग्रुप कैप्टन ए सी सेठी के मार्गदर्शन में 01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इन 15 दिनों में अलग-अलग स्वच्छता के संबंधित कार्य किए जा रहे हैं ।जिससे कि कैडीटो एवं आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके ।इसके अंतर्गत आज स्कूल एवं आसपास के इलाके में स्वच्छता अभियान चलाकर कैडेटों द्वारा श्रमदान किया गया ।प्रिंसिपल करनजीत सिंह ने इस अवसर पर बताया कि करोना महामारी को देखते हुए केवल सीनियर कैडेट को इस कार्यक्रम में भाग लेने की इजाजत दी गई है। उन्होंने बताया कि कैडेटों द्वारा किया जा रहा यह श्रमदान उनमें सेवा भावना तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने में बहुत सहायक होता है । उन्होंने नंबर 4 पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी लुधियाना के गुप कैप्टन ऐ सी सेठी ,वारंट अफसर ए के सिंह ,जूनियर वारंट अफसर आर आर सिंह, मनोज कुमार, एएनओ स/ अफसर परमबीर सिंह इत्यादि स्टाफ मेंबरों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …