वरियाणा में एक फैक्ट्री में से 6 बाल श्रमिकों करवाया मुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 10 दिसंबर: बाल मज़दूरी की बुराआई के ख़ात्मे के लिए चलाई जा रही मुहिम को जारी रखते हुए प्रशासन की टीम ने गुरूवार शरणार्थी को जालंधर -कपूरथला रोड पर स्थित लैदर कंपलैक्स नज़दीक वरियाणा में एक हैड टूलज़ फैक्ट्री में से एक लड़की समेत 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया।एक एनजीओ की ओर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम -2 राहुल सिंधु के  नेतृत्व मे टीम पुलिस फोर्स के साथ जालंधर -कपूरथला रोड पर लैदर कंपलैक्स, वरियाणा में एच के फोरजिंग फैक्ट्री में पहुँची।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल सिंधु ने बताया कि यूनिट से कुल 6 बच्चों को मुक्त करवाया गया है। उन्होने बताया कि बच्चों को गांधी वनिता आश्रम लिया गया है और बाल भलाई समिति के सामने पेश किया जायेगा। उन्होने कहा कि बच्चों की जांच के लिए मैडीकल डाक्टरों की टीम गठित गई है, जिन को बाद में दिशा -निरदेशों अनुसार प्रोटेक्शन होमज़ में तबदील कर दिया जायेगा।उन्होने कहा कि इस ग़ैरकानून्नी कार्यवाही में शामिल लोगों को इस अपराध की सजा भुगतनी पड़ेगी।
छापेमारी के दौरान तहसीलदार सीस पाल सिंगला, इंस्पेक्टर सुखजिन्दर सिंह, डीपीओ जीएस रंधावा, बाल सुरक्षा अधिकारी अमनीत कौर, हरनीत कौर और अन्य उपस्थित थे।

Check Also

धालीवाल ने अजनाला हलके में 27 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों को चौड़ा करने का काम किया शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 24 नवम्बर 2024:  कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज अपने …