Breaking News

फीकल सलज मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को लेकर हुई मीटिंग में सेफ डिस्पोज़ल के प्रति दी जानकारी

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 11 दिसंबर: जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग पंजाब की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों अनुसार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) विशेष सारंगल की अगवाई में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के तहत फिकल सलज मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को लेकर एक बैठक हुई।आज के दौर में फिकल सलज मैनेजमेंट के महत्व और सेफ डिस्पोज़ल के बारे में अवगत करवाने के लिए विशेष तौर पर इस मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमें सुशांका वेलीडांडला और करोशना सी राव (दोनों प्रोगराम और मैनेजमेंट सलाहकार, वॉश इंस्टीट्यूट) ने विशेष तौर पर शिरकत की और फिकल सलज

मैनेजमेंट प्रोजैक्ट सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी।टीम ने गाँव कादियांवाली ब्लाक जालंधर पूर्वी में सीवरेज स्कीम का भी दौरा किया। इस अवसर पर इंजी. एन.पी. सिंह निगरान इंजीनियर, जल सप्लाई और सैनीटेशन हलका जालंधर, इंजी. विजय कुमार कार्यकारी इंजीनियर -कम-ज़िला सैनीटेशन अधिकारी जालंधर,  
इंजी. गगनदीप सिंह वलिया उप मंडल इंजीनियर, समूह बी.डी.पी.ओ. ज़िला जालंधर और अन्य आदि उपस्थित थे।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …