Breaking News

550 किसानों को बांटी आयुर्वेदिक दवाओं की किट , योगी युथ सेवा सोसायटी के 10 युवा वॉलनटिअर्स सदस्यों ने की सेवा

 कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर  12 दिसंबर : दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध के समर्थन में जालंधर  के  डॉ सुखजिंदर योगी द्वारा शरू हुई   चैरिटेबल मुहिम की शुरुआत पिछले  रविवार को हुई थी व 550 किसानों की आयुर्वेदिक दवाओं की किट बांटी गई व हर वीकेंड पर चलती रहेगी   ; कल डॉ योगी की आयुर्वेदिक  डॉक्टरों की टीम  फिर से योगी आयुर्वेद की दवाओं सहित कुंडली बैरियर पर किसानों की जांच के बाद  दवाईयाँ मुफ्त वितरित की जाएगी , जरूरतमंद किसान हेल्पलाइन 9914000365 पर आयुर्वेदिक दवाओं के लिए काल कर सकते है , डॉ योगी ने इस मुहिम की जानकारी देते हुए कहा कि किसान भाई हमारे अन्नदाता हैं ,हमारा भी उनकी ओर कोई फर्ज बनता है ,इसीलिए हम अपनी टीम हर रविवार को भेज कर उनके सेहतमंद रहने में प्रयासरत है। 

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …