कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 15 दिसंबर- स्थानीय निकाय विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दरबार सिंह की अगवाई में मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जालंधर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों की नगर काउंसिलों की एक बैठक की गई जिसमें संबंधित काउंसिल के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में प्रदेश सरकार की तरफ से शहरों के चौतरफा विकास के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्टों का जायजा लिया गया और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल व पंचायतों की स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइटों में बदलने का काम चल रहा है जो कि चार नगर काऊंसिल में पूरा हो चुका है। बाकी नगर कौंसिल व पंचायतों को भी यह प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए। डिप्टी डायरेक्टर ने आगे बताया कि आवारा कुत्तों की नसबंदी करने का प्रोजेक्ट भी सिर्फ जालंधर रीजन में ही चल रहा है जिसके तहत 16 शहरों में 5902 आवारा कुत्तों की नसबंदी करके यह काम खत्म किया जा चुका है जबकि नकोदर और अलावलपुर मैं काम चल रहा है। उन्होंने नसबंदी का प्रोजेक्ट चला रही कंपनी को बाकी के शहरों में भी काम जल्द खत्म करने के निर्देश दिए।
रेहडी संचालकों को सस्ते कर्ज मुहैया करवाने के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चलाएगी इस योजना के तहत बड़ी तादाद में स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ देने की लिए कदम उठाए गए हैं और उनकी अर्जियां ऑनलाइन की जा रही हैं। जिन शहरों में अर्जीयां ऑनलाइन नहीं हुई उन्हें 3 दिन का समय दिया गया ताकि वह भी स्ट्रीट वेंडर्स के आवेदन ऑनलाइन कर सकें। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत रीजन में आने वाले 30 शहरों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया है और बाकी शहरों में भी इस मुहिम के तहत काम चल रहा है।उन्होंने बताया कि पंजाब शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम फेस वन के तहत जो काम लंबित है उन्हें जल्द मुकम्मल करने और फेस 2 के कार्यों को 31 दिसंबर 2020 से पहले शुरू करके रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गए।डिप्टी डायरेक्टर की तरफ से प्रॉपर्टी टैक्स, बिल्डिंग फीस, वाटर सप्लाई व सीवरेज के बिलों, किराए इत्यादि की रिकवरी की समीक्षा भी की गई।