कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 16 दिसंबर : सरकारी विभागों के साथ सम्बधित लोगों की शिकायतों का समय सिर हल करन के लिए सरकार की तरफ से एक नया पोर्टल पी.जी.आर.ऐस (पब्लिक गरीवैंनस रिडरैसल व्यवस्था) शुरू किया गया है। इस पोर्टल और जहाँ लोग ख़ुद भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं वहां ही अब अपने नज़दीकी सेवा केन्द्रों के द्वारा भी इस पोर्टल और शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी विभाग के साथ सबंधित कोई शिकायत दर्ज करवाना चाहता है तो वह नज़दीकी सेवा केंद्र में जा कर सरकार की तरफ से बनाऐ गए पीजियारऐस पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन बताया कि सेवा केंद्र के द्वारा पीजियारऐस पोर्टल और शिकायत दर्ज करन के लिए सिर्फ़ 10 रुपए फैसलिटेशन प्रभार के तौर पर लिए जाएंगे और इस के इलावा ओर कोई फिस नहीं के लिए जायेगी। फार्म फीलिंग की भी कोई फिस नहीं के लिए जाऐगी। उन्होंने कहा कि www.connect.punjab.gov.in लिंक राही व्यक्ति ख़ुद भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।उन्होंने बताया कि शिकायत दाख़िल होने के बाद शिकायतकरता अपना स्टेटस आनलाइन चैक कर सकेगा और प्रक्रिया के हर पड़ाव पर उसे एसएमएस के द्वारा भी सूचना मिलती रहेगी। उन बताया कि इस पोर्टल के द्वारा समाबद्ध ढंग के साथ शिकायत का निपटारा किया जायेगा। उन लोगों को इस पोर्टल का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की।
Check Also
सस्ता रखा जाए नांदेड़ साहिब फ्लाइट का किरायाः सांसद औजला
अगर फ्लाइट शुरू होगी तो होंगे बेहद आभारी कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 10 नवंबर 2024: …