Breaking News

आनंद एवनीयू के लोगो द्वारा पार्षद विकास सोनी को अपने इलाके की समस्या से अवगत कराया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,17 दिसंबर : आज झबाल रोड इलाके के अधीन आती आनंद एवनीयू के लोगो द्वारा पार्षद विकास सोनी को अपने इलाके की मुश्किलों को बताने के लिए अपने इलाके में बुलाया गया।लोगो ने पार्षद सोनी को सीवरेज और पीने वाले पानी की समस्या से अवगत कराया।इस दौरान पार्षद सोनी ने इलाके में पहुंच कर अपने शब्दो का प्रगटावा करते हुए कहा कि ये एक प्राइवेट कलोनी है जिस कॉलोनाइजर ने ये कलोनी की शुरवात करी है न ही उसने इस कलोनी में सीवरेज और न ही पीने वाले पानी की पाईप लाईन डलवाई है।

पार्षद सोनी ने कहा कि फिर भी हमारा फर्ज है हम अपने लोगो की मुश्किलों का हल करे।लोगो की मुश्किलों को देखते हुए सोनी ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में इस इलाके में सीवरेज और पीने वाले पानी का समाधान कर दिया जाएगा।इस मौके पर चेयरमैन महेश खना,पार्षद पति सरबजीत सिंह लाटी,,विकी धुना,विनोद कुंद्रा,प्रभात शाह,राज कुमार प्रदान,भोला नाथ,अश्वनी कुमार,दीपक वर्मा,विजय कुमार,अमित सबरवाल,दीपक कपूर,प्रदीप कुमार,सुरजीत सिंह फोजी,विजय कुमार धुना और नगर निगम के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …