अमृतसर में 38 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए और 41 लोग ठीक होकर घर लौटे

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,17 दिसंबर : ज़िला अमृतसर में आज 38 लोगों की मैडीकल रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है और 41 लोग सेहतयाब हो कर अपने घरों को लौटे हैं और अब तक कुल 12856 व्यक्ति करोना से मुक्त हो गए हैं।इस सम्बन्धित जानकारी देते डा. रवीन्द्र सिंह सेठी सिवल सर्जन ने बताया कि इस समय में 718 एक्टिव केस हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 533 लोगों की करोना पॉजिटिव होने साथ मौत हो चुकी है। आज किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

Check Also

सहकारी शुगर मिल, भला पिंड अजनाला ने 21 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया: जनरल मैनेजर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 15 दिसंबर 2025: पंजाब के सीमावर्ती जिला अमृतसर की एकमात्र सहकारी …