लायलाज नहीं है ब्रेस्ट कैंसर, समय पर जांच कराना जरूरी

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 17 दिसम्बर : (अजय पाहवा) महिलायों में जितनी तेजी से ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, उसी तर्ज पर जागरूकता का काम भी चल रहा है। समय -समय पर इस संबंध में सेमिनार ववाकाथन करके विभिन्न एनजीयो और डॉक्टर्स महिलायों को इस बारे में जागरूक करते रहते हैं। इसी कड़ी में वीरवार को लुधियाना मेडिवेज अस्पताल के गायनी विभाग की प्रमुख डॉ. विना जैन ने ओपीडी में पहुंची महिलायों को इस संदर्भ में जानकारी दी।उन्होंने कहा की कैंसर का नाम सुनते ही लोग काफी डर जाते हैं। लेकिन लगातार हो रही रिसर्च और मेडिकल टेकनीक में हो रहे बदलाव के चलते इसका इलाज संभव होने लगा है। इसके लिए समय रहते जांच कराकर इलाज शुरू कराना चाहिए। उन्होंने कहा की ब्रेस्ट कैंसर के ज़्यादातर मामलों में दर्द नहीं होता। इस कारण महिला को पता ही नहीं चलता की वह ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आचुकी है। अगर थोड़ी -बहुत परेशानी होती भी है तो महिलाएं इसकी अनदेखी कर देती हैं। डॉ. विना ने कहा की पहली स्टेज पर पता चलने पर 90 फीसदी ब्रेस्ट कैंसर का इलाज संभव है। जबकि इसकी चौथी स्टेज पर केवल 10 फीसदी का ही इलाज संभव हो पाता है। उन्होंने कहा की लगातार बदल रही जीवन शैली के कारण ब्रेस्ट कैंसर बढ़ रहा है। बड़ी उम्र में शादी करने के चलन के कारण भी ब्रेस्ट कैंसर केसों में इजाफा हो रहा है। समय रहते शादी करने और बच्चों को ब्रेस्ट फीड देकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। महिलाएं खुद भी इस बात की जांच कर सकती है की कहीं वे ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में तो नहीं आरही। अगर किसी को ब्रेस्ट में गांठ जैसा कुछ लगता है तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि जल्दी पता चलने पर इसका इलाज भी जल्दी हो सकता है। अस्पताल के चेयरमैन भगवान सिंह भाऊ ने कहा की वरिष्ठ ओंकोलॉजिस्ट डॉ. सतीश जैन की अगवायी में लुधियाना मेडिवेज में इस बीमारी का सफल इलाज किया जा रहा है।

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …