Breaking News

पार्षद विकास सोनी ने क्रिस मिस के शुभ अवसर के चलते सेंट योसव चर्च में जाकर प्रभु यीशु मसीह जी का आशीर्वाद लिया

कल्याण केसरी न्यूज़ ,28 दिसंबर : आज पार्षद विकास सोनी ने क्रिस मिस के शुभ अवसर के चलते  सेंट योसव  चर्च में जाकर प्रभु यीशु मसीह जी का आशीर्वाद लिया और केक काट कर प्रभु यीशु मसीह जी का जन्म दिवस मनाया।इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने सेंट योसफ चर्च धर्मशाला कमेटी को 2लाख रुपए देने का ऐलान किया।इस दौरान पार्षद विकास सोनी ने क्रिस मिस डे की सभी शहर वासीन्यो को हार्दिक शुभकामनाएं दी।और अपने शब्दो का प्रगटावा करते हुए कहा कि हम सबको इस खुशी के मौके पर प्रन करना चाहिए कि हम सभी प्रभु यीशु द्वारा दिखाए गए मार्ग पे चलकर हम सभी को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह की ओर से मानवता के लिए किए गए कार्यों को आज भी सारा विश्व उनको याद करता है।इस मौके पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,पार्षद पति सरबजीत सिंह लाटी,गौरव खना,चेतन सहदेव,फादर प्रवेश दलीप,बाबू गुरदयाल मसीह,प्रदान डेविड,रवि कुमार,रिंकू मसीह,विनोद कुमार,विकी कुमार,जगतार मसीह,रोहित कुमार,हैपी,राजू,दिलबाग मसीह  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …